कैमूर: जिले में बुधवार को बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) पहुंचे थे. लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी देश की सारी संपत्तियों को बेचने में लगी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सामने दूसरा कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है तो यह गलतफहमी है. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से बड़ी चीज है. इसको समझने की जरूरत है. मेरे साथ सवर्ण वोट जाते देख बीजेपी सरकार घबरा रही है.
आनंद मोहन का बीजेपी पर हमला
आनंद मोहन ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आज मणिपुर जातीय उन्माद में जल रहा है. हमारे यहां ऐसे वीर पुरुष हैं जो एक टेलीफोन से रूस और यूक्रेन का युद्ध समाप्त करा दिए थे तो फिर साढ़े तीन महीने से मणिपुर आखिर क्यों जल रहा है? मणिपुर में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झांकने तक नहीं गए. 1100 से ज्यादा बच्चियों से दुष्कर्म करके गायब कर दिया गया. हजारों बच्चों को मार को दिया गया. ढाई लाख से अधिक लोग अपने ही देश में शरणार्थी की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन का जो पहले का वोट था वह 'इंडिया' बन जाने से इजाफा हो गया है.
'एनडीए का वोट पूरी तरह से सिमटा हुआ है'
पूर्व सांसद ने कहा कि जो देश में सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. उसमें एड़ी चोटी एक करने के बाद यह (बीजेपी) सिर्फ तीन सीटों पर ही मामूली वोटों के अंतर से ही जीत पाए हैं. आज इनको 'इंडिया' नाम से चीड़ है. पहले यह कहते थे स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, जीतेगा इंडिया पढ़ेगा इंडिया, लेकिन अब ये 'इंडिया' नाम को बदलना चाहते हैं. पिछड़ा राजनीति के बिहार के दो चैंपियन अब एक जुट हो गए हैं, लेकिन एनडीए का वोट पूरी तरह से सिमटा हुआ है. इनका सारा बैंकिंग सवर्ण रह गया है. मेरे आ जाने से अब उनकी बेचैनी और बढ़ गई है इसलिए मेरे खिलाफ वह कई प्रकार के षड्यंत्र रच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'इंडिया' में CM नीतीश के संयोजक नहीं बनाए जाने पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, फैक्ट के साथ बताई वजह