Anand Mohan: 'पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय मिले', मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आनंद मोहन की बड़ी मांग
Anand Mohan met Cm Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश की काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इस बीच सीएम नीतीश से बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मुलाकात की.
Anand Mohan: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिली है. इस चुनाव में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू के टिकट से शिवहर से चुनाव लड़ी थीं. जिसमें उन्हें जीत मिली है. वहीं, चुनाव के परिणाम पर आनंद मोहन ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय मिले. स्पेशल राज्य का भी दर्जा मिलना चाहिए. मैं मुख्यमंत्री जी से दुआ-सलाम करने गया था. बैठक में नहीं गया था.
'अयोध्या के तर्ज पर जानकी मां का बने मंदिर'
आनंद मोहन ने कहा कि सीएम नीतीश ने पिछले 16 सालों में बिहार को 'जंगल-राज' से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाया. अगर हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो 'विशेष' राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है. हमारे बेटे चेतन आनंद विधायक हैं और मां दिल्ली में सासंद हैं. अयोध्या के तर्ज पर जानकी मां का मंदिर बने.
#WATCH | Delhi: On JDU parliamentary meeting at Bihar CM Nitish Kumar's residence, gangster-turned-politician Anand Mohan says, "The demand for the railway ministry is confirmed. It has been in Bihar's share... The Backward Bihar needs the railway ministry... The CM took Bihar… pic.twitter.com/XThO9b0WFV
— ANI (@ANI) June 7, 2024
स्पेशल पैकेज की उठ रही है मांग
बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सरकार बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसको लेकर सभी पार्टियां रणनीति बना रही है. आज एनडीए के घटक पार्टियां बैठक कर रही हैं. दिल्ली में जेडीयू और एलजेपी आर की बैठक हुई है. जेडीयू नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हुए हैं. केंद्र सरकार की गठन को लेकर बैठक चल रही है. वहीं, इस बीच जेडीयू के कई नेता बिहार को लेकर कई मांग भी कर रहे हैं. खास कर स्पेशल पैकेज की अब खूब मांग उठ रही है.
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लगातार तीसरी बार एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे. सुबह 11 बजे संसद भवन परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसदों की बैठक होने वाली है जिसमें औपचारिक तौर पर उन्हें संसदीय दल का नेता घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा, बताया NDA को कम सीटें क्यों मिलीं, कौन सा मंत्रालय चाह रहे?