Anand Mohan: बेटी की शादी के बाद सहरसा जेल गए पूर्व सांसद आनंद मोहन, पैरोल पर आए थे बाहर
Bihar News: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मंगलवार को सहरसा जेल जाने के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और अपनी सजा को लेकर भी बात रखी.
सहरसा: सजायाफ्ता कैदी पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) मंगलवार की शाम पांच बजे पैरोल खत्म होते ही सहरसा जेल चले गए. जेल जाने के दौरान गेट पर सैकड़ों समर्थक पहुंचे हुए थे. बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी एडवोकेट सुरभि आनंद (Surbhi Anand) की शादी 15 फरवरी को थी जिसके लिए आनंद मोहन को 15 दिनों का पैरोल मिला था. आज उनकी पेरौल की तिथि समाप्त हो गई.
बेटी की शादी अच्छे से संपन्न हो गई- आनंद मोहन
पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल जाने के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये तो होना ही था 15 दिनों का पेरौल था. शादी अच्छे से संपन्न हो गई और सब कुछ ठीक रहा. बेटी की विदाई के बाद अब लौट रहे हैं. रिहाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है. इस संबंध में आपलोगों को ज्यादा जानकारी होगी.
'नीतीश कुमार की बात में है वजन'
आगे पूर्व सांसद ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच पर कहा है तो एक जिम्मेवार पद पर अशीन व्यक्ति की बात में वजन तो होगी. मैं समझता हूं कि इसको लेकर वो गंभीर हैं. अभी मेरी कोई रणनीति नहीं है.रणनीति यही है कि कुछ क्षण में फिर जेल जा रहा हूं. इसके बाद बेटे की सगाई और शादी है जिसकी तैयारी में जुट जाएंगे.बेटे चेतन आनंद से बातचीत कर आए हैं. बता दें कि डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता कैदी बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन पेरैल पर रविवार को जेल से बाहर आए थे 15 दिनों की पैरोल पर बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन बाहर आए थे. पैरोल समाप्त होते ही जेल चले गए.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav CM Date: आ गई तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की तारीख! RJD ने नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती?