Lovely Anand: लवली आनंद JDU में हुईं शामिल, लोकसभा चुनाव के लिए सीट भी हो गई फाइनल!
Lovely Anand News: लवली आनंद 2020 में आरजेडी के टिकट पर सहरसा विधानसभा से चुनाव लड़ी थीं. वहीं, सोमवार को लवली आनंद जेडीयू में शामिल हो गईं.
Lovely Anand: बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में सोमवार को शामिल हो गईं. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब यह तय माना जा रहा है कि लवली आनंद लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी, लेकिन किस सीट से उन्हें टिकट दिया जाएगा? इसकी भी चर्चा होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
लवली आनंद औरंगाबाद सीट से लड़ना चाहती थीं चुनाव
आनंद मोहन के साथ रहने वाले एक करीबी ने बताया कि घर के सभी सदस्य खुद आनंद मोहन, दोनों बेटे चेतन आनंद और अंशुमान सहित सभी जेडीयू की सदस्यता जल्द लेने वाले हैं, लेकिन आज सिर्फ लवली आनंद सदस्यता ली हैं. उन्हें पार्टी की ओर से टिकट फाइनल हो चुका है. लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. लवली आनंद की पहली पसंद औरंगाबाद सीट थी, लेकिन बीजेपी उस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है इसलिए उनकी दूसरी पसंद शिवहर से उन्हें टिकट दिया जाएगा.
बता दें कि औरंगाबाद के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह पिछले 2009 से लगातार सांसद बनते रहे हैं. 2009 में वह जेडीयू से चुनाव लड़कर सांसद बने थे तो 2014 और 2019 में बीजेपी के सिंबल से चुनाव लड़े और दोनों बार जीते इसलिए औरंगाबाद सीट को बीजेपी अपने पास रखेगी.
बीजेपी की पारंपरिक सीट रही है शिवहर
हालांकि, शिवहर सीट भी बीजेपी की पारंपरिक सीट रही है यहां से रामा देवी लगातार तीन बार 2009 से लेकर 2019 तक चुनाव जीतती आई हैं, लेकिन उनकी उम्र लगभग 75 वर्ष के करीब हो चुकी है इसलिए पार्टी इस बार उन्हें टिकट देने की फिराक में नहीं है और शिवहर सीट जेडीयू के खाते में जा सकती है. आनंद मोहन के करीबी ने बताया कि शिवहर दूसरी पसंद है. शिवहर से भी अगर टिकट मिलता है तो कोई परेशानी नहीं है. हम लोग आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. शिवहर तो गृह क्षेत्र है.
विधानसभा में चेतन आनंद ने बदला था पाला
2020 में लवली आनंद आरजेडी के टिकट पर सहरसा विधानसभा से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि आरजेडी से उनके बेटे चेतन आनंद को शिवहर विधानसभा से टिकट मिला था और चेतन आनंद जीत गए थे, लेकिन 12 फरवरी को हुए फ्लोर टेस्ट में चेतन आनंद ने आरजेडी का साथ छोड़कर एनडीए के खेमे में आकर बैठ गए थे. इसके बाद है यह चर्चा हो चुकी थी कि आनंद मोहन का पूरा परिवार जेडीयू में शामिल होगा. हालांकि यह बातें पहले से चल रही थी.
नीतीश कुमार जब महागठबंधन में थे उस वक्त से आनंद मोहन और उनके परिवार की नजदीकियां नीतीश कुमार से बढ़ गई थी. खुद आनंद मोहन मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मिलते रहे थे. अब लवली आनंद का जेडीयू ज्वाइन करना सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.
ये भी पढे़ं: बिहार की इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने उतारा उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?