औरंगाबाद: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर ने शनिवार की शाम अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर इस जीत के पीछे के कारणों को खुलकर बताया और मौजूदा समय में देश में चल रही राजनीति का उल्लेख किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए कर्नाटक की जनता को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लड़ रही थी, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. जिससे यह स्पष्ट होता है यह कर्नाटक बीजेपी की हार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है.
सदर विधायक ने आरोप लगाया कि देश के हालात काफी बिगड़ रहे हैं. देश को अपनी कुश्ती एवं पहलवानी से गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली हमारी बेटियां जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है यानी कि केंद्र सरकार उन्हें न्याय दिला पाने में असमर्थ है.
इसके पीछे की वजह है और वह यह है कि जिस बृजभूषण सिंह पर यौन शौषण का आरोप लगाया जा रहा है वह बीजेपी के सांसद हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जब हिंडनवर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई तो जो सवाल सामने आए उसको लेकर राहुल गांधी ने आवाज उठाना शुरू किया तो बीजेपी के नेता और पीएम नरेंद्र मोदी को सवाल तीखे लगे.
क्योंकि सरकार के पास उसका कोई जवाब नहीं था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरनेम का मुद्दा उठाकर गलत तरीके से संसद की सदस्यता समाप्त कराई गई. क्योंकि सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती थी. सदर विधायक ने कहा कि बीजेपी के बड़े लीडर के बेटे ने किसान आंदोलन के दौरान बैठे लोगों को अपनी गाड़ी से कुचलने का काम किया उसे मात्र 3 साल की सजा सुनाई गई और नेताजी की सदस्यता बरकरार रही.
बीजेपी की दोरंगी नीति का दौर और एक अलग एजेंडा पूरे देश में चल रहा है. यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सदर विधायक ने कहा कि वहां कानून का कत्ल किया जा रहा है. क्योंकि पुलिस कस्टडी में है अपराधियों के द्वारा अतीक अहमद एवं उनके भाई की हत्या कर दी जाती है. अब लोगों को यह सोचने की जरूरत है कि देश को किस दिशा में भारतीय जनता पार्टी मोड़ने की कोशिश कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को सिर्फ और सिर्फ गुमराह कर रही है और उन्हें वास्तविक मुद्दों से भटका रही है. सदर विधायक ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष वहां के प्रमुख नेता शिवकुमार को 104 दिन जेल में रहना पड़ा. लेकिन 2024 में राहुल गांधी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का बीड़ा उठाया गया है ताकि देश बच्चे और हमारा लोकतंत्र धूमिल ना हो.
सदर विधायक ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पूरा विपक्ष सनातनी है और सनातन धर्म को मानता है. सभी लोगों की भगवान में आस्था है. लेकिन ऐसे साधु संत को इस देश में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो किसी भी पार्टी के एजेंडे की बात करता है. बाबा हैं तो धर्म की बात करें. सनातन की बात करें. ना कि किसी पार्टी के एजेंट बनकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम करें. ऐसे बाबाओं को किसी भी कीमत पर इस देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को देखने लाखों की संख्या में तरेत पाली पहुंचे भक्त, दुरुस्त नहीं दिखी आयोजक की तैयारी