Bihar News: ट्रैक पर फंसी बोलेरो से टकराई विक्रमशिला एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री, किऊल-जमालपुर रेलखंड पर हादसा
किऊल-जमालपुर रेलखंड पर धनौरी और उरैन स्टेशन के बीच दैताबांध के पास एक रेलवे क्रॉसिंग है. रेलवे ने इसे अवैध माना है. इससे होकर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. यहीं हादसा हुआ है.
![Bihar News: ट्रैक पर फंसी बोलेरो से टकराई विक्रमशिला एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री, किऊल-जमालपुर रेलखंड पर हादसा Anandvihar Vikramshila Express collided with Bolero on Kiul-Jamalpur railway route ann Bihar News: ट्रैक पर फंसी बोलेरो से टकराई विक्रमशिला एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री, किऊल-जमालपुर रेलखंड पर हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/1725f18ec6dc14ec63bfb40dc79aa90e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीसराय: बिहार के लखीसराय के किऊल-जमालपुर रेलखंड पर बुधवार की सुबह आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. इस रेलखंड पर अवैध दैताबांध रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरे से ट्रेन की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए लेकिन ट्रेन बेपटरी होने से बच गई. लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 से सूर्यगढ़ा और चानन प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने के लिए धनौरी और उरैन स्टेशन के बीच दैताबांध के पास एक रेलवे क्रॉसिंग है. रेलवे ने इसे अवैध माना है. इससे होकर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं.
रेलवे पटरी पर फंस गई थी बोलेरो
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह भी एक बोलेरो गुजर रही थी. क्रॉसिंग पर बोलेरो फंस गई. उस पर सवार लोग उतरकर चलते बने. चालक बोलेरो को निकालने के प्रयास में लगा था तभी डाउन लाइन से विक्रमशिला आ गई. कोहरा के कारण चालक को जानकारी नहीं मिल सकी और ट्रेन बोलेरो को रौंदते हुए निकल गई. इससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बाद में बोलेरो चालक, स्थानीय लोग एवं रेलवे के कर्मी ने बोलेरो को वहां से हटाया.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?
अक्सर होते रहती है यहां ऐसी घटना
टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो किऊल-भागलपुर रेलखंड के अप लाइन पर आ गई जिससे इस रेलखंड के अप लाइन पर तकरीबन दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. गौरतलब है कि इस क्रॉसिंग पर अक्सर इस तरह की घटना होते रहती है. रेलवे ने कई बार बैरिकेडिंग करके इसे बंद किया है लेकिन स्थानीय लोग बार-बार उसे हटा देते हैं. ग्रामीणों की भी समस्या है कि इस रास्ते के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव ने कहा- BJP को करानी होगी जातीय जनगणना, केंद्र और राज्य सरकार दिशाहीन, देखें VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)