मोकामा फायरिंग में अनंत सिंह के करीबी उदय यादव भी आए सामने, सोनू-मोनू के खिलाफ दर्ज कराई नामजद FIR
Anant Singh: उदय यादव ने बताया कि हम सोनू-मोनू को बुलाने उसके घर नौरंगा गांव गए तो हम पर वह लोग गोली चलाने लगा. सोनू के हाथ में AK-47 और मोनू के हाथ में पिस्टल था.

Anant Singh Firing Case: मोकामा गोलीबारी मामले में बिहार की सियासत गरमा गई है. वहीं पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. इस मामले में अब शुक्रवार को चौथी एफआईआर भी हो चुकी है. ये एफआईआर उदय यादव ने दर्ज कराई है, जो अनंत सिंह के करीबी हैं. उदय यादव ने सोनू-मोनू के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है. उदय यादव का दावा है कि गोलीबारी के दौरान उसे गोली लगी है.
पंचमहला थाने में दर्ज हुई एफआईआर
सोनू मोनू के खिलाफ ये एफआईआर पंचमहला थाने में दर्ज हुई है. एफआईआर में उदय यादव ने इस बात का जिक्र किया है कि बुधवार को अनंत सिंह के पास हेमजा गांव के मुकेश नाम के व्यक्ति आए थे. मदद की गुहार लगा रहा थे. मुकेश का कहना था कि उनके घर पर सोनू-मोनू ने घर में ताला लगा दिया और रंगदारी मांग रहा हैं. अनंत सिंह के साथ हम हेमजा गांव गए. उन्होंने ताला खुलवाया व मुझे कहा कि सोनू-मोनू को बुलाकर लाओ. उसको समझाएंगे हम कि गांव के लोगों को क्यों परेशान करता है.
उदय यादव ने बताया कि हम सोनू-मोनू को बुलाने उसके घर नौरंगा गांव गए तो हम पर वह लोग गोली चलाने लगा. सोनू के हाथ में AK-47 और मोनू के हाथ में पिस्टल था. जान बचाकर भागने के क्रम में मेरे गले में एक गोली लगी. मैं लहूलुहान हो गया.
बता दें गोलीबारी की घटना में दर्ज कुल चार FIR हुई है. अन्य तीन FIR की बात करें तो एक मुकेश नाम के व्यक्ति जिसके घर पर ताला जड़ दिया उसने दर्ज कराई है. दूसरी सोनू मोनू की मां ने FIR दर्ज कराई है. पुलिस की ओर से भी FIR दर्ज की गई है, जो पंचमहला थाना में दर्ज हुई है. सोनू-मोनू की मां ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर केस दर्ज कराया है. पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए केस में अनंत सिंह व समर्थक, सोनू-मोनू और उनके समर्थकों को आरोपी बनाया गया है. मुकेश ने सोनू-मोनू और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल गए अनंत सिंह
वहीं अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया है. बाढ़ कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया था. वहीं सोनू की गिरफ्तारी हुई है. उसको भी जेल भेज दिया गया है. 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत समर्थकों एवं सोनू मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में भाभी ने देवर को पोल से बांध कर जिंदा जलाया, भतीजे ने भी दिया मां का साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

