Anant Singh News: बाहुबली नेता और 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह शुक्रवार (16 अगस्त) की अल सुबह जेल से बरी होकर बाहर निकल गए. सुबह करीब 5 बजे पटना के बेऊर जेल (Beur Jail) से वह बाहर निकले. यहां से वह बड़हिया के महारानी स्थान के लिए रवाना हुए. यहां पूजा-पाठ करेंगे. जेल से निकलने के दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ दिखे. यहां से अनंत सिंह बाढ़ के लदमा स्थित अपने पैतृक गांव जाएंगे.


जेल से बाहर निकलने पर समर्थकों में दिखी खुशी


पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर कब निकलेंगे इसको लेकर उनके समर्थक उनका काफी इंतजार कर रहे थे. बुधवार (14 अगस्त) को पटना हाई कोर्ट से दो केस में बरी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अनंत सिंह गुरुवार (15 अगस्त) को किसी भी वक्त जेल से बाहर आ सकते हैं. हालांकि गुरुवार को 15 अगस्त होने के चलते माना जा रहा है कि रिलीज ऑर्डर जेल प्रशासन को नहीं मिला होगा इसलिए वह बाहर नहीं आ सके. अब जब शुक्रवार को बाहर निकले हैं तो उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है.


अब जब जेल से अनंत सिंह बरी होकर निकले हैं तो माना जा रहा है कि अपने क्षेत्र के लोगों से वह मुलाकात करेंगे. उनसे मिलने के लिए लोग भी पहुंचेंगे. पटना में रुककर राजनीतिक मुलाकातों का कोई प्लान नहीं था. यही वजह है कि जेल से निकलने के बाद वह सीधे अपने गांव निकल गए.


अनंत सिंह को किस मामले में किया गया बरी?


बता दें मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट ने एके-47 और आवास से बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के केस में बरी कर दिया है. वह पटना के बेऊर जेल में 2016 से जेल में बंद हैं. अनंत सिंह के पैतृक आवास लदमा से पुलिस ने एके-47 बरामद किया था. इस मामले में सिविल कोर्ट ने अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले के खिलाफ अनंत सिंह पटना हाई कोर्ट गए थे. इसके बाद साक्ष्य के अभाव में अब उन्हें बरी कर दिया गया है.


गौरतलब हो कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी मोकामा से विधायक हैं. एमपी-एमएलए कोर्ट से 2022 में सजा होने के बाद अनंत सिंह की सदस्यता चली गई तो उनकी पत्नी उपचुनाव में उतरीं और जीत गईं. आरजेडी ने उन्हें मोकामा से टिकट दिया था.


यह भी पढ़ें- Arrah Triple Murder: आरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, झाड़ी में फेंका मिला मां और बेटों का शव