Anant Singh News: छोटे सरकार के नाम से चर्चित बाहुबली अनंत सिंह 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए हैं. मुंगरे सीट से ललन सिंह 2024 के चुनावी मैदान में हैं और अनंत सिंह उनकी जीत के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं. इस दौरान वो लगातार पत्रकारों से बातचीत भी कर रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपने अंदाज में ऐसे कई बयान दिए हैं कि उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है उसमें अनंत सिंह सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. इस सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार 2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे? इस पर अनंत सिंह ने कहा कि हम नहीं जानते हैं. अपने अंदाज में कहा, "अखने मर जाए नीतीश कुमार तो ओकर भागी हम लेले हैं... " इतना कहते ही अनंत सिंह का अचानक मूड स्विंग हो गया. अपने लोगों से कहा, "लाओ सिगरेट रे..."
'नीतीश कुमार के जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं'
अनंत सिंह ने कहा कि मुंगेर सीट पर लड़ाई है ही नहीं. ललन सिंह क्यों जीतेंगे इस पर कहा कि क्यों नहीं जीतेंगे? नरेंद्र मोदी ने काम किया है तो कौन जीतेगा? ललन सिंह ने भी क्षेत्र में काम किया है. आगे उन्होंने नीतीश कुमार के साथ आने की बात पर कहा कि फालतू बात है. नीतीश कुमार के जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है. एके 47 मामले में फंसाए जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ये सब काम नहीं करते हैं. लिपि सिंह और आरसीपी सिंह ने ये काम किया है.
अनंत सिंह ने आरजेडी पर साधा निशाना
अनंत सिंह ने इस सवाल पर कि नीतीश कुमार के बाद बिहार का मुख्यमंत्री आपको कौन दिखता है इस पर बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि जो लोग बनना चाहता है वो लोग अपराधी है. जनता की चिंता नहीं है. अपना पेट कैसे भरे, विदेश रुपया कैसे जाए इसकी फिक्र है. कहा कि जिसने जंगलराज देखा है वो कभी नहीं कहेगा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने. लालू यादव जो थे उससे ये भारी बेईमान है.
अनंत सिंह ने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. बिहार में 2019 के चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीट मिली थी इस पर उन्होंने कहा कि इस बार दो-तीन सीट बिहार में कम हो जाएगी. दावा किया कि मुंगेर में 4 लाख वोटों से ललन सिंह जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- 'धर्मशास्त्र सिखाता है कि...', PM मोदी को तेजस्वी यादव ने दी नसीहत, मुसलमानों के आरक्षण पर क्या कहा?