Mokama Firing Update: मोकामा गोलीकांड को लेकर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. खबर है कि छह थानों की पुलिस ने खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय और मोकामा टाल इलाके में बीते रविवार (26 जनवरी, 2025) की देर रात तक छापेमारी की. आरोपी मोनू और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पुलिस के साथ एसआईटी की टीम भी शामिल है. दरअसल, सोनू-मोनू की मां ने फायरिंग के दौरान एके-47 का प्रयोग करने का दावा किया था. एसआईटी की टीम उस एके-47 की भी तलाशी कर रही है.


एसपी का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस को आरोपियों की जगह बार-बार बदलने की सूचना मिल रही है. हालांकि पुलिस को सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है कि किस एरिया में आरोपी छुपे हुए हैं. पुलिस पचमहला थाना क्षेत्र में कैंप भी कर रही है ताकि लोगों के बीच खौफ पैदा न हो. कई आरोपी बाहर हैं ऐसे में कोई गैंगवार ने हो जाए इसलिए पुलिस अलर्ट है.


अनंत सिंह भेजा जा चुका है जेल


बता दें कि मोकामा गैंगवार मामले में बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं. उन्हें पटना के बेऊर जेल में रखा गया है. पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पहले तीन केस दर्ज किए गए थे. उसके बाद एक और केस हुआ. इस तरह कुल चार केस हो चुके हैं. पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए केस में सोनू-मोनू और अनंत सिंह को आरोपी बनाया गया.


उधर सोनू की मां ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर केस दर्ज कराया है. इसके अलावा ईंट भट्ठे के मुंशी मुकेश कुमार ने सोनू-मोनू गैंग पर केस दर्ज कराया था. उसके बाद सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. चौथा केस जिस व्यक्ति के गर्दन में गोली लगी है उसने किया है. मोकामा गोलीकांड को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है. विपक्ष लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है और नीतीश सरकार को घेर रहा है.


यह भी पढ़ें:Patna News: पटना में FCI कर्मचारी का मर्डर, खेत में मिला शव, हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस