Anant Singh Son: नीलम देवी के बाद बेटे करेंगे 'अनंत' राजनीति? 'छोटे सरकार' के 'जुड़वे रत्न' की जानें INSIDE स्टोरी
Bihar Politics: मां नीलम देवी की जीत के बाद पहली बार उनके दोनों बेटे सक्रिय दिखे. मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद से इस बात की चर्चा है कि क्या दोनों अनंत राजनीति की विरासत संभालेंगे?
![Anant Singh Son: नीलम देवी के बाद बेटे करेंगे 'अनंत' राजनीति? 'छोटे सरकार' के 'जुड़वे रत्न' की जानें INSIDE स्टोरी Anant Singh Son: Will Annat Singh Twins Son Rule in Politics After Mother Neelam Devi Victory Anant Singh Son: नीलम देवी के बाद बेटे करेंगे 'अनंत' राजनीति? 'छोटे सरकार' के 'जुड़वे रत्न' की जानें INSIDE स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/79623a51b72ec7e47444577b4b5dc1b11667819460355576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में मोकामा विधानसभा सीट को आरजेडी (RJD Bihar) ने अपने नाम किया है. पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) ने चुनाव में जीत दर्ज की है. अनंत सिंह तो जेल में है. उधर, मां की इस जीत में नीलम और अनंत सिंह के जुड़वा बेटे अभिषेक और अंकित (Anant Singh Twins Son) काफी उत्साहित नजर आए. सभी लोगों का हाथ जोड़ और पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. पहली बार दोनों राजनीति में सक्रिय दिखे. उनको देखते ही कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. दोनों को छोटे सरकार के राजनीतिक वारिस के रूप में देखा जा रहा. अब सवाल उठ रहा कि क्या दोनों बेटे अनंत राजनीति की विरासत संभालेंगे?
पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट हैं दोनों
अनंत के दोनों बेटे जुड़वा हैं. एक सेकंड कुछ मिनट के फर्क पर दोनों का जन्म हुआ था. इस जीत के बाद दोनों पर सबकी नजरें टिकी रहीं. जुड़वा बेटे अभिषेक और अंकित दोनों ही ग्रेजुएशन कर रहे. दिलचस्प बात तो ये है कि वो पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट हैं. राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखते हैं. रविवार को जीत के बाद अनंत सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच वो आकर्षण का कारण बने रहे. कुछ लोग उनको नहीं भी जान रहे थे. वहीं कुछ उनसे वाकिफ थे क्योंकि पहली बार दोनों बेटों ने राजनीति में सक्रियता दिखाई है. कार्यकर्ताओं के बीच हंस बोल कर बातें की और मां की जीत का जश्न भी मनाया.
पहली बार जीत के बाद दिखे तो लगाए जा रहे कई कयास
अब चर्चा हो रही कि क्या दोनों बेटे राजनीति में एंट्री ले सकते हैं? दोनों ही पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन कर रहे. अनंत सिंह बाहुबली नेता हैं. दोनों उनके बेटे हैं और जीत के बाद जिस तरह से दोनों ने कार्यकर्ताओं के बीच अपनी मौजदूगी दिखाई और सक्रिय रहे उससे वह काफी सुर्खियों में देखे जा रहे हैं. दोनों भाई ब्लू और ब्लैक कलर के कपड़े में दिखे. अनंत के शहजादों को कई लोगों ने पहली बार देखा होगा, लेकिन मां की जीत के बाद दोनों ने सुर्खियां बटोरी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)