Anant Singh: तेजस्वी यादव के नाम सुन अनंत सिंह का आया अपने स्टाइल में जवाब, लालू यादव को भी नहीं बख्शा
Anant Singh News: पूर्व बाहुबली अनंत सिंह आज एक हत्या केस में कोर्ट में पेश हुए. वहीं, इस दौरान अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर तीखे हमले करते हुए कहा कि वे उनके नाम सुनने को भी तैयार नहीं हैं.
Anant Singh: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की आज (29 अगस्त) सिविल कोर्ट में एमपी-एमएलए कोर्ट में रामजन्म यादव की हत्या मामले में पेशी हुई. कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक ने बताया कि इस मामले में उनका नाम देकर फंसाया गया था. समझौता हो चुका है. शुक्रवार को रिहाई होगी. वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर सवाल पर उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि तेजस्वी यादव का नाम सुनने के लिए भी तैयार नहीं हैं. दिन भर बकर-बकर करते रहता है वो किसी लायक नहीं है.
मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है- अनंत सिंह
अनंत सिंह ने कहा कि मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है आगे चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे. वहीं, नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि आगे की राजनीति उनके साथ करूंगा. नीतीश कुमार जब तक जिंदा रहेंगे तब तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे. किसी का कुछ नहीं चलेगा.
'तेजस्वी के पिता घोटाले में गए हैं जेल'
वहीं, तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पूर्व बाहुबली विधायक ने कहा कि जो मुझ पर बयान देगा, जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं उनकी बातों को सुनने के लायक भी नहीं समझता हूं. नीतीश कुमार घोटालेबाज नहीं हैं, तेजस्वी के पिता घोटाले में जेल गए हैं घोटालेबाज तेजस्वी है. जनता जान रही है कि कौन कितना जेल में रहकर आया है. किसका बाप कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गया है. तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों पर ही जीत मिलेगी. 2025 विधानसभा चुनाव में विधायक के रूप में मोकामा से फिर जीत कर सामने आऊंगा. बता दें कि एके 47 मामले में अनंत सिंह की रिहाई के बाद वो राजनीति में काफी सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि वो मोकामा सीट से चुनाव लड़की की तैयारी में हैं.
ये भी पढे़ं: Shahnawaz Hussain: 'इस देश में क्या हो रहा है?' राष्ट्रपति के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी को घेरा