सोनपुर मेला देखने पहुंचे अनंत सिंह, 2 करोड़ की भैंसा को कितने में खरीदना चाहते हैं? कहा- 'हम तो...'
Sonepur Mela 2024: सोनपुर मेले में उत्तर प्रदेश से आया एक भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है. कीमत दो करोड़ है. रविवार को अनंत सिंह भी मेला घूमने के लिए पहुंचे. पढ़िए उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Anant Singh Visit Sonepur Mela: लंबे समय तक जेल में रहने के बाद अब जब बाहुबली अनंत सिंह बाहर हैं तो वे रविवार (17 नवंबर) को सोनपुर मेला घूमने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनका बाहुबली वाला अंदाज देखने को मिला. मेला घूमने के बाद अनंत सिंह ने साफ तौर पर कह दिया कि अब कोई रौनक नहीं है. मेला में कुछ खरीदने लायक नहीं है. मेला पहले से अब छोटा हो गया है. पहले लोग 10-15 दिन तक रुकते थे लेकिन अब कोई नहीं रुकता है.
इस दौरान मेले में आए एक दो करोड़ की भैंसा खरीदने को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह दी. अनंत सिंह से पूछा गया कि क्या वे इस भैंसा को खरीदेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे कि मंगनी (मुफ्त) में ही दे दे. उन्होंने कहा कि वे पैसा तो लेकर नहीं आए हैं लेकिन मंगनी में तो वह (भैंसा का मालिक) नहीं देंगे.
मेले में चर्चा का विषय बना दो करोड़ का भैंसा
बता दें कि सोनपुर मेले में उत्तर प्रदेश से आया एक भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है. उसके मालिक ने भैंसा की कीमत दो करोड़ रुपये रखी है. चर्चा तब तेज हो गई जब उसके मालिक ने बताया कि भैंसा को खाने-पीने में वह बीयर भी देता है. बिहार में शराबबंदी है इसके कारण उसे बीयर नहीं मिल रही है. ऐसे में यहां (बिहार) सही तरीके से रखरखाव नहीं हो पा रहा है.
भैंसा के मालिक ने कहा कि कोई खरीदार भी नहीं आ रहा है. वे सिर्फ अनंत सिंह का इंतजार कर रहा है. वही भैंसा को खरीद सकते हैं. अब जब रविवार को अनंत सिंह मेला देखने के लिए पहुंचे तो उन्होंने भैंसा खरीदने से मना कर दिया. भैंसा के मालिक ने पहले ही कहा था कि अगर अनंत सिंह नहीं खरीदेंगे तो वो भैंसा को लेकर चला जाएगा. हालांकि मेले में अनंत सिंह ने दुधारू भैंस खरीदने के लिए मोल-भाव जरूर किया. उन्होंने कहा कि चार से पांच लाख तक की भैंस को वह खरीदने के लिए मन बना रहे हैं. बातचीत चल रही है. रेट तय होने पर खरीद लेंगे.
अनंत सिंह ने कहा कि वे पांच साल से तो जेल में थे. इस बार बाहर हैं तो मेला घूमने आए हैं. उन्होंने कहा कि वे नौ साल की उम्र से ही सोनपुर मेला आते रहे हैं. पहले रोड और पुल नहीं था. यहां लोग आते थे और 10 से 15 दिन तक रहते थे. अब मेला छोटा हो गया है. लोग गाड़ी से मेला आते हैं और घूमकर चले जाते हैं. सिर्फ आदमी की भीड़ है. मेले में कुछ खास नहीं है.
अनंत सिंह के तीन घोड़े भी मेले में पहुंचे
उन्होंने बताया कि उनका तीन घोड़ा भी इस सोनपुर मेले में आया है. इनमें सबसे बढ़िया लाडला नाम का घोड़ा है. इसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लाडला तेज तर्रार घोड़ा है. उनके लिए वह बहुत प्रिय है. उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से सोनपुर मेले में घोड़े का रेस बंद है. इसको चालू करने के लिए वे सरकार से बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- NMCH में मरीज की आंख निकालने के मामले में 2 नर्स सस्पेंड, क्यों लिया गया ये एक्शन? जानें