पटना: गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों ने मंगलवार को शपथ ली. मोकामा से नीलम देवी (Mokama Neelam Devi) तो वहीं गोपालगंज से कुसुम देवी जीत (Gopalganj Kusum Devi) दर्ज करने के बाद पहुंचीं थीं. आरजेडी से नीलम देवी और बीजेपी से नीलम देवी को प्रत्याशी बनाया गया था. दोनों जीते हुए प्रत्याशियों को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शपथ दिलाई. शपथ के बाद दोनों विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र में विकास की बात कही है.
इस दौरान अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी विधायक नीलम देवी ने शपथ लेने के बाद कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या रहेगी उसको लेकर वह सवाल उठाएंगी. जहां भी जरूरत पड़ेगी सदन में वह अपनी बात जरूर रखेंगी. इस दौरान एक सवाल में कि शपथ ग्रहण को आपने पढ़ा. इस पर हंसते हुए नीलम देवी ने जवाब दिया कि जो लिखा हुआ रहता है वो हमने पढ़ा. आप हमको अनपढ़ समझते हैं क्या या गंवार. वहीं बीजेपी विधायक कुसुम देवी ने कहा कि विकास पर जीत हुई है. जो पति अधूरा छोड़कर गए हैं उसे पूरा करना है. जनता की जीत है.
सीएम और डिप्टी सीएम भी हुए कार्यक्रम में शामिल
बिहार विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी यादव ने नीलम देवी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमलोग हर डिपार्टमेंट में नौकरी दे रहे हैं. लक्ष्य पूरा कर रहे हैं. बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं.
बता दें कि मोकामा से अनंत सिंह विधायक थे. उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हुआ था. अनंत सिंह की पत्नी को आरजेडी ने टिकट दिया था. वहीं गोपालगंज से बीजेपी के सुभाष सिंह विधायक थे. उनके असमय निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था और बीजेपी ने उनकी पत्नी को यहां से उम्मीदवार बनाया था.
यह भी पढ़ें- Kurhani By Election: ...तो मुकेश सहनी और AIMIM इसी प्लान पर कर रहे हैं काम! कुढ़नी के रण में किसकी गलेगी दाल?