केसरिया: भारत का पूर्वी राज्य बिहार, अपने वृहद और बेहद खूबसूरत इतिहास के लिए जाना जाता है. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से बिहार एक महत्वपूर्ण जगह है जहां आज भी काफी पुराने अतीत से जुड़े कई प्राचीन अवशेषों को देखा जा सकता है. बिहार का नालंदा प्राचीन शिक्षण संस्थानों और विष्णुगुप्त जैसे बुद्धिजीवियों के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है. पटना, बोधगया, राजगीर आदि तो यहां के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं ही लेकिन इसके अलावा आज हम आपको चंपारण स्थित एक प्राचीन स्मारक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है केसरिया स्तूप जो विश्व के सबसे बड़े प्राचीन बौद्ध स्तूप के नाम से प्रसिद्ध है.


केसरिया स्तूप का इतिहास


केसरिया स्तूप एक प्राचीन धरोहर है, जो विश्व के सबसे बड़े प्राचीन बौद्ध स्तूप के नाम से प्रसिद्ध है. जानकारी के मुताबिक इस स्तूप को सम्राट अशोक महान ने बनवाया था. इतिहास और कला में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्थल है, यहां भारतीय इतिहास के कई अहम पहलुओं को समझा जा सकता है. रिकॉर्ड में दर्ज तारीख के के मुताबिक यह विशाल स्तूप तीसरी शताब्दी से तालुकात रखता है. इस प्राचीन स्थल को पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के ओर से 1958 में खोजा गया था. सर्वेक्षण का पूरा काम पुरातत्वविद् के. मुहम्मद की देखरेख में हुआ. सर्वेक्षण से पहले इस स्थल को प्राचीन काल का शिव मंदिर माना जा रहा था लेकिन  खुदाई के दौरान यहां प्राचीन काल की कई अन्य चीजें मिली. जिनमें बुद्ध की मूर्तियां, तांबे की वस्तुएं, इस्लामिक सिक्के आदि जिसके बाद से इसे बौद्ध स्तूप माना गया है.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri Film: निरहुआ, आम्रपाली और काजल के साथ फ़िल्म 'सदा सुहागन' बनाएंगे भोजपुरी शोमैन प्रदीप के शर्मा, सामने आई ये तस्वीरें


केसरिया स्तूप को देखने इतिहास प्रेमी खूब आते हैं


केसरिया स्तूप को देखने इतिहास के प्रेमी खूब आते हैं. यहां की यात्रा कई उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी की जा सकती है. अगर आप एक इतिहास प्रेमी हैं और प्राचीन स्थलों की सैर करना चाहते हैं, तो आपको यहां जरूर आना चाहिए. बौद्ध धर्म में रुचि रखने वाले पर्यटक इस स्थल की सैर कर सकते हैं. अगर आप भी यहां आएंगे तो यह आपके लिए एक खास मौका होगा जब आप विश्व के सबसे बड़े बौद्ध स्तूप को करीब से देख पाएंगे. केसरिया की यात्रा उन पर्यटकों के लिए भी खास है, जो बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझना चाहते हैं. कुछ नया जानने वालों के लिए भी यह एक शानदार जगह है. आसपास के आकर्षण केसरिया स्तूप के अलावा आप यहां आसपास बसे पर्यटन स्थलों की सैर का आनंद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में अपनी सीरीज The Whistleblower को प्रमोट करने पहुंचे Ravi Kishan, सामने आई हैं ये तस्वीरें, देखें