नालंदाः आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना में छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग में 12 से 13 मजदूर अभी घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में सबसे अधिक बिहार के ही मजदूर हैं. वहीं चार बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.


नालंदा जिले के रहने वाले इन चार मजदूरों की हुई मौत


आंध्र प्रदेश के केमिकल फैक्ट्री लगी आग में नालंदा (बिहार) के जिन चार मजदूरों की मौत हुई है उसमें नरसंडा गांव के दो और हरनौत इलाके के दो मजदूर शामिल हैं. मृतकों में कारु रविदास (गांव- नरसंडा), मनोज कुमार (गांव- रामसन), सुवास रविदास (गांव- नरसंडा) और हबदास रविदास (गांव- बसनीमा) शामिल हैं. परिवार वालों को जब मौत की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया.  


यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान पहुंची NIA की टीम, जेल में बंद शख्स को ले गई अपने साथ, आतंकी संगठन से जुड़े होने की है आशंका


15 दिन पहले ही घर आया था कारु


घटना के संबंध में मृतक कारु रविदास के पिता ने कहा कि सूचना मिली कि रात के 11 बजे के करीब उनका बेटा जल गया है. चार बजे सुबह वे लोग निकले थे तब पता चला कि इस तरह की घटना हो गई है. किसी ने बताया ही नहीं कि मौत हो गई है. शोर मचने के बाद गांव के लोग जुट गई. अभी 15 दिन पहले ही घर से गया था. दस साल से अधिक समय हो गया उसे वहां काम करते हुए.


कैसे हुई केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना?


एसपी राहुल देव शर्मा के अनुसार फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल के रिसाव के कारण आग लगी और इसके परिणाम से विस्फोट हो गया. अक्किरेड्डी गुडेम में पोरस केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से धमाके के साथ रिएक्टर फटने से भीषण आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे छह लोगों की मौत हो गई. फैक्ट्री में आग में झुलस कर पांच लोगों की मौत. अस्पताल ले जाते समय एक मजदूर की मौत हो गई है. 12 से 13 मजदूरों की हालत गंभीर है.


यह भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का नया Video आया सामने, देखें- CM के कितने नजदीक में हुआ था धमाका