पटना: बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की बागडोर संभाल रहे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के प्रॉक्सी मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में भले ही सीएम नीतीश की फटकार के बाद सहनी ने इस मामले में सामूहिक रूप से माफी मांग ली है. लेकिन तेजस्वी इस मामले में अब सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं और उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस मुख्यमंत्री को अपने सरकार में हो रहे कामों की जानकारी ना हो उसके मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, " नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफ़ा दें. मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता,उनकी सरकार में क्या हो रहा है? एक मंत्री की जगह उनका हमशक्ल भाई अब तक अनेक जिलों में शीर्षस्थ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी योजनाओं का उद्घाटन कर चुका है. CM को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है."
उन्होंने मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी के अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि मंत्री की हमशक्ल से उद्घाटन कराने और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दोषी पदाधिकारियों पर सख़्त कारवाई होनी चाहिए.
सीएम नीतीश पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश के बयान जिसमें उन्होंने ये कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी पर निशाना साधते हुए कि मुख्यमंत्री जी झूठ बोल रहे है कि मंत्री जी ने जानबूझ कर अपने भाई को कार्यक्रम में नहीं भेजा. कैसे सीएम है कि इन्हें कोई जानकारी नहीं है कि मंत्री के भाई ने अनेक ज़िलों में शीर्षस्थ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं का उद्घाटन/वितरण इत्यादि किया है.
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि बीते दिनों हाजीपुर में मल्लाहों को सरकारी अनुदान पर गाड़ी मुहैया कराने की योजना के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट विभाग के मंत्री मुकेश सहनी के शामिल होने की बात थी.
बजट सत्र की वजह से मुकेश सहनी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे. ऐसे में उनकी गाड़ी से पूरे तामझाम के साथ उनके भाई संतोष सहनी कार्यक्रम में पहुंचे, उसका उद्घाटन किया और मंच पर मल्लाहों को गाड़ी की चाबियां सौंपी. वहीं, मंच पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर औपचारिकता पूरी की.
वहीं, जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं मंत्री जी के सहयोगी हूँ और उनकी मदद करने के लिए ऐसा कर रहा हूँ. वो आज कल व्यस्त हैं, इसलिए सभी जगहों पर मैं जा रहा हूँ.
यह भी पढ़ें -
मुकेश सहनी के बचाव में आए CM नीतीश कुमार, कहा- गलती स्वीकार की है, अब माफ भी कर दीजिए
कौन है अनन्या जिसने रोकी CM नीतीश कुमार की राह? सबके सामने कर दी ये मांग