बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी का मामला सामने आया है. मामला जिले के सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गांव का है, जहां बुधवार की देर शाम खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में पैसों की मांग किए जाने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए. विभाग के अधिकारियों की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने देर शाम को चरित्रवन स्थित पावर सबस्टेशन के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


विभाग के अधिकारियों पर लगाए कई आरोप


ग्रामीणों का आरोप है कि बीते चार दिनों से गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब है. वे लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों के दफ्तर की चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारी ट्रांसफॉर्मर बदलने के बदले 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. रुपए नहीं देने की वजह से ट्रांसफॉर्मर नहीं होने की बात कह रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने पावर हाउस के मुख्य गेट पर ताला जड़कर हंगामा किया है. 


इधर, जब मीडिया में ये बात आई तो विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई. उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को अंदर बुलाया और तत्काल ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. जब इस संबंध में मीडिया ने विभाग के अधिकारियों से सवाल किए तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वहीं, ग्रामीणों को भी दफ्तर कर अंदर ही रोक लिया. 


अधिकारियों पर घूस लेने का आरोप


मौके पर मौजूद समाजसेवी ने बताया कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिजली विभाग के जेई पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जेई ने यहां दलाल रखे हैं, जो लोगों से पैसों की डिमांड करते हैं. वहीं, नुआंव गांव के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि बिजली विभाग में ये नियम है कि 24 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफॉर्मर को बदला जाएगा. मगर बिना घूस दिए यहां काम नहीं होता.


विभाग में आठ सालों से एक ही कर्मचारी कार्यरत हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. गांव के लोग बिजली न रहने की वजह से पानी की समस्या के साथ-साथ अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


Ramvilas Paswan Jayanti: रामविलास की जयंती को लेकर ‘पारस गुट’ ने पटना में लगाया बैनर, चिराग की तस्वीर गायब


अमित शाह और जेपी नड्डा से क्यों मिले जीतन राम मांझी? अटकलों पर विराम लगा खुद बताई पूरी बात