सीतामढ़ी: देश के महान योद्धाओं में शामिल बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति सूबे की परिवहन मंत्री शीला मंडल द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान से राजपूत समाज में अबतक उबाल है. मंत्री के बयान के खिलाफ गुरुवार को राजपूत करणी सेना ने शहर के बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर सेना के सदस्यों ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति जो अपमानजनक शब्दों का प्रयोग शीला मंडल द्वारा किया गया था, वह शर्मनाक है.

मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह कहा कि सरकार शीला मंडल जैसे अज्ञानी मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें, अन्यथा करणी सेना पूरे देश में आंदोलन करेगी. वहीं, जिला प्रवक्ता अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि शीला मंडल अपने रंग का प्रदर्शन कर मंत्री बनी है. सीएम नीतीश कुमार को शिक्षित लोगों को मंत्री बनाना चाहिए. नीतीश कुमार की जब भी सरकार बनती है, वैसी महिला को मंत्री बनाया जाता है, जिसके पास शिक्षा की कमी रहती है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीते दिनों परिवहन मंत्री शीला मंडल ने जिले के बाजपट्टी प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि राजपूतों के वीर कुंवर सिंह का एक हाथ कट जाने पर इतनी वाहवाही हो गई और रामफल मंडल जो देश के लिए शहीद हो गए, उनका नाम नहीं हुआ. हालांकि, बाद में शीला मंडल ने इस बयान के लिए खेद प्रकट करते हुए माफी भी मांगी थी. लेकिन राजपूत समाज के लोग उनको बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं.