Bihar News: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने रोक दी रेल की रफ्तार, घंटों किया प्रदर्शन, पुलिस ने जमकर चटकाईं लाठियां
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है. उनकी मानें तो अभ्यर्थियों के अलावा अन्य छात्र भी हंगामे में शामिल थे. ऐसे में वीडियो फुटेज के आधार पर उदण्ड छात्रों पर कार्रवाई करेंगे.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को आरआरबी की परीक्षा के रिज्लट में धांधली से नाराज अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया. आक्रोशित छात्रों ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर लगभग छह घंटों तक जमकर हंगामा किया. इस दौरान ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. इधर, हंगामे की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के अलावे पटना के सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस लाइन से भी भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस बल ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया. हालांकि, अभ्यर्थियों ने भी लाठीचार्ज के जवाब में पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इधर, हंगामा बढ़ता देख मौके पर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण कराया.
ट्रैक पर ट्रेन नहीं पुलिस लाठी भांज रही थी. इंजन धुआं नहीं आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे थे.ये मंजर था राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जहां छात्रों ने छह घंटे तक ट्रेन रोक दी. आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में आक्रोश है. pic.twitter.com/jrNrMXUgCq
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 24, 2022
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है. उनकी मानें तो अभ्यर्थियों के अलावा अन्य छात्र भी हंगामे में शामिल थे. ऐसे में वीडियो फुटेज के आधार पर उदण्ड छात्रों पर कार्रवाई करेंगे. ट्रेन परिचालन बाधित करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं, एसएसपी ने कहा कि हंगामे के पीछे लोकल लोगों का हाथ दिख रहा है. जांच कर कार्रवाई होगी. फिलहाल स्थिति पूरे नियंत्रण में है. छात्रों के हंगामे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है.
तीन ट्रेनों को किया गया रद्द
उन्होंने कहा कि छात्रों के आंदोलन के कारण कई सुपरफास्ट ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली तीन सुपरफास्ट ट्रेन रद्द कर दी गयीं हैं. दरअसल, बीते दिनों आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा का परिणाम जारी किया है. लेकिन रिज्लट में धांधली को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. 13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है, जिसके कारण कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गए हैं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. आक्रोशित छात्र रेल मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे थे.
इस मामले में जिला प्रशासन और जीआरपी द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है तथा चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले को कोचिंग संस्थानों द्वारा भी प्रेरित किया गया है, जिसकी पहचान की जा रही है. वैसे कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -