जहानाबाद: बिहार जहानाबाद जिले में सोमवार को दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने परिजनों के साथ मिल कर विवाहिता की जमकर पिटाई की. पिटाई में उसे गंभीर चोट आई, जिस वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद विवाहिता के परिजन शव को लेकर नगर थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव की है.


अक्सर प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले


बता दें कि गौरापुर गांव की रहने वाली ममता देवी की शादी चार साल पहले महमदपुर गांव निवासी धर्मवीर कुमार के साथ की हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. मायके वालों ने कई बार सुलह करने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले नहीं मानें. 


इसी क्रम में रविवार को ससुराल वालों ने ममता देवी के साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया. घायल अवस्था में वो तड़प रही थी. इधर, खबर पाकर जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो, उनके साथ भी मारपीट की गई. इसके बावजूद मायके वालों ने किसी तरह ममता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई.


मृतका के भाई विकास का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से की गई, इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. अगर पुलिस समय से कार्रवाई करती, तो उसकी बहन की जान बच जाती.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


विवाहिता की मौत के बाद परिजन शव को नगर थाना पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का गुस्सा देख पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति, सास और ननद पर हत्या का मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः पटना के बड़े अस्पताल में ICU में भर्ती महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, जांच में जुटी पुलिस


स्ट्रेचर की जगह मरीजों को टांग कर ले जा रहे परिजन, लखीसराय सदर अस्पताल में ढोए जा रहे ईंट-बालू