रोहतासः बिहार में कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक कर कुछ दिनों पहले कई निर्णय लिए. इसमें यह भी था कि शाम छह बजे के बाद दुकानों को बंद कर दिया जाएगा लेकिन सासाराम के अनुमंडल क्षेत्र में जब प्रशासन शाम छह बजे के बाद सड़क पर लगी दुकान को बंद कराने लगा तो नाराज होकर एक सब्जी विक्रेता ने सड़क पर सारी सब्जी फेंक दी और पुलिस के सामने ही जोर-जोर से चिल्लाने लगा.


यह घटना शनिवार शाम सासाराम के नगर थाना के बेदा नहर के पास की है. दुकानदार का कहना था कि वे लोग शाम में पांच बजे सब्जी की दुकान लगाते हैं ऐसे में छह बजे बंद कर देंगे तो खाने के लिए कहां से आएगा. उसने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं. वे लोग पांच बजे ही दुकान लगाते हैं ऐसे में छह बजे बंद करेंगे तो खाए बिना ही मर जाएंगे. इसके बाद काफी देर तक बाजार में हंगामा होता रहा. इस दौरान पुलिस समझाती रही.


दुकानदार के गुस्से को देखकर सहम गए थे अधिकारी


हालिंक सब्जी दुकानदार के इस गुस्से को देखकर अधिकारी ही सहम गए और वहां से निकलना ही मुनासिब समझा. इधर, सारी सब्जियां बर्बाद हो गईं. गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कई नियम बनाए हैं. राज्य में कर्फ्यू तक लग गया है. ऐसे में कोरोना को अगर खत्म करना है तो सावधानी काफी जरूरी है. गैरजरूरी दुकानों को समय पर बंद करने के लिए सख्त चेतावनी दी जा रही है. ऐसे में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें.


यह भी पढ़ें-
 

बिहारः कोरोना जांच के नाम पर 2800 की वसूली, RJD के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम का है अस्पताल


बिहार में नाइट कर्फ्यू की ‘ऐसी-तैसी’, देखें अक्षरा सिंह और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस; बॉडीगार्ड ने की फायरिंग