बेतिया: बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (RenuDevi) को शनिवार के छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दरअसल, पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित एमजेके कॉलेज के छात्र कॉलेज के पास परीक्षा केंद्र मोतिहारी से मुजफ्फरपुर किए जाने के खिलाफ हंगामा कर रहे थे. मांग को लेकर कल से छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसी क्रम में संजय जयसवाल की गाड़ी उधर से गुजर रही थी, जिसे छात्रों ने रोक दिया और सांसद के सामने अपनी मांग रखी.
आश्वासन देकर आगे निकल गए सांसद
बता दें कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मनमानी कर परीक्षा केंद्र मोतिहारी से बदलकर मुजफ्फरपुर करने का आरोप लगाया है. इस बात के विरोध में शनिवार को वे एमजेके कॉलेज गेट के बाहर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी संजय जयसवाल की गाड़ी वहां पहुंची, जिसे रोककर छात्रों ने अपनी मांग सांसद के समक्ष रखी. लेकिन सांसद छात्रों को आश्वासन देकर आगे निकल गए.
इधर, छात्रों को पता चला कि बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) कॉलेज के पास स्थित दुर्गा बाग मंदिर में पूजा करने पहुंची है इसके बाद छात्रों का दल मंदिर पहुंच गया और डिप्टी सीएम की गाड़ी के आगे बैठ गया. इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी छात्रों को हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन छात्र अपनी मांग पर डटे रहे. हालांकि, डिप्टी सीएम का कहना है कल ही उन्होंने छात्रों से बात की थी, इसलिए बार-बार छात्रों का इस तरह से प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. बता दें कि 15 नवंबर से छात्रों की परीक्षा शुरू होनी है, जिसमें एमजेके कॉलेज के अलावा आरएलइसवाई कॉलेज के भी हजारों छात्र भाग लेंगे. लेकिन सेंटर बदले जाने से सभी नाराज हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, नकद और जेवरात जब्त
Bihar Crime: जमीन विवाद में शख्स की पीटकर हत्या, नाराज लोगों ने आरोपी की भी जमकर की धुनाई