अरवल: बिहार के अरवल जिला के एसपी कार्यालय में शुक्रवार को भुसड़ा गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पूरे कार्यालय को घेर लिया. इस दौरान काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दरअसल, भुसड़ा गांव में पिछले महीने एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी. हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया.


इधर, मौके पर मौजूद एससी के सुरक्षाकर्मी लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन नाराज लोगों ने एसपी कार्यालय को घेर लिया. इस दौरान कुछ समय के लिए एसपी अपने चेंबर से बाहर भी नहीं निकल पाए.


सुरक्षाकर्मी और ग्रामीणों के बीच हुई हाथापाई


हंगामे के दौरान सुरक्षाकर्मी और ग्रामीणों के बीच जमकर हाथापाई हुई. हाथापाई के बाद ग्रामीण और उग्र हो गए. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाई गई, जिसने हंगामा कर रहे लोगों को एसपी कार्यालय से बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया.


इस बात से नाराज थे ग्रामीण


हंगामा कर रही महिला ने बताया कि पिछले महीने उसके पति की हत्या हो गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला की मानें तो उसके जान पहचान के युवक ने ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की है. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया जाए. वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है और पीड़िता पर ही हत्या करवाने का आरोप लगा रही है. गली विवाद को लेकर हत्या कराने का मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.


अरवल एसपी ने कही ये बात


इधर, पूरे मामले में एसपी राजीव रंजन ने बताया कि कुछ दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में एक लाश बरामद हुई थी. उस मामले में मृतक की पत्नी द्वारा कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. जांच के क्रम में पता चला कि एक व्यक्ति महिला से फोन पर बात करता है, जिससे उसका संबंध होने की आशंका है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है. पुलिस अपना काम कर रही है. एसपी कार्यालय में हंगामा करना जायज नहीं है.


यह भी पढ़ें -


पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जीतन राम मांझी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित


तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के इस मंत्री से मांगी पार्टी, कहा- 'कम से कम दावत तो देते'