पंचायत के फैसले से नाराज महिला ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान हुई मौत, जानें- क्या है पूरा मामला?
पंचायत के फैसले से महिला के आत्मसम्मान पर ठेंस पहुंचा और घर आकर उसने अपने आप को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया.
कटिहार: बिहार के कटिहार में आजमनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पंचायत के फैसले से नाराज महिला ने खुद को आग लगा ली. इधर, आननफानन परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दरसअल, पड़ोस का ही युवक महिला के साथ पिछले तीन साल से छेड़खानी कर रहा था.
इसी क्रम में गुरुवार की शाम जब महिला बाजार से लौट रही थी, तब फिर एक बार युवक ने छेड़खानी की और बात मारपीट तक पहुंच गई. ऐसे में महिला न्याय की गुहार लगाने पंचों के पास पहुंची. इस मामले में मुखिया भरत कुमार राय और सरपंच पंचानंद राय समिति राकेश पोद्दार और अन्य लोगों की उपस्थिति में पंचायत बैठाई गई, लेकिन पंचायत में महिला को ही दोषी करार दिया.
पंचायत के फैसले से महिला के आत्मसम्मान पर ठेंस पहुंचा और घर आकर उसने अपने आप को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया. उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पीड़ित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर इलाज के लिए लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही आजम नगर पुलिस अस्पताल पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई.