पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के दरभंगा जिले में एम्स के निर्माण की घोषणा की थी. जिले में राज्य के दूसरे एम्स के निर्माण की घोषणा होने के बाद जिले के लोग काफी खुश थे. लेकिन एम्स निर्माण की घोषणा के इतने दिनों बाद भी अब तक कार्य के लिए एक ईंट भी नहीं गिराया जा सका है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में 200 एकड़ जमीन एम्स के लिए चिन्हित होने के बाद भी लो-लैंड की जमीन को समतल करने के लिए मिट्टी भराई की राशि को काफी लंबे इंतजार के बाद बिहार सरकार ने स्वीकृति दी.
कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन
मिट्टी भराई के लिए राज्य सरकार ने 13 करोड़ 23 लाख और 42 हजार रुपए की राशि को स्वीकृति दी है. फिर भी निर्माण प्रक्रिया में तेजी नहीं आ रही. ऐसे में कार्य में विलंब से नाराज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा रास्ता खोज निकाला है.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए ईंट इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. इस बाबत वो जिले भर में घूमकर हर एक घर से ईंट इकट्ठा कर रहे है और फिर उसे निर्माण कार्य में देंगे. इस काम को करते वक्त वे " घर-घर से ईंट लाएंगे, दरभंगा एम्स बनायेंगे" का नारा भी लगा रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने कही ये बात
एमएसयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि जनता खुद दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेगी. इसके लिए एमएसयू की टीम अगले 37 दिनों तक घर-घर घूमकर एम्स के लिए ईंट इकट्ठा करेगी. वहीं, करीब पांच सप्ताह बाद दरभंगा में हजारों लोगों की मौजूदगी में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल पर उन ईंटों से शिलान्यास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Flood News: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई सरकार की बेचैनी, खुद जायजा लेने निकले CM नीतीश कुमार