Giriraj Singh: बेगूसराय में रविवार को उस वक्त एक अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह का काफिला एक समारोह के लिए जा रहा था उसे संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रोक दिया. जैसे ही मंत्री का काफिला चारों तरफ से घिरता दिखा. इसी बीच सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हे गाड़ी से उतारकर एक बाइक से लेकर निकल गए.
गिरिराज सिंह को बाइक से निकलना पड़ा
दरअसल, केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अपने एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. उन्हें एक कार्यकर्ता सम्मेलन जाना था. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने से पूर्व कुछ अन्य कार्यक्रम था जिसमें वह भाग लेने जा रहे थे. उनका काफिला नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के नजदीक से गुजर रहा था. उसी वक्त संविदा पर बहाल एएनएम भी अपने कुछ मांगों को लेकर जुलूस लेकर जा रहे थे. जैसे ही संविदा कर्मियों की नजर मंत्री के काफिला पर पड़ी तो सभी कर्मचारी मंत्री के काफिला को घेरने लगे.
जब चारों तरफ से मंत्री अपने आप को घिरते देखा तो सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें गाड़ी से उतार कर एक कार्यकर्ता के बाइक पर बैठा दिया. बाइक को भी कर्मचारियों ने घेरने की कोशिश करने लगे, लेकिन बाइक सवार कार्यकर्ता ने बाइक से लेकर चले गए.
'मंत्री जी को बताना चाह रहे थे अपनी मांग'
बिहार राज्य स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले संविदा पर बहाल एएनएम कर्मी पिछले 22 जुलाई से कार्य बहिष्हकार पर हैं और अपने 12 सूत्री मांग से मंत्री को अवगत कराना चाह रहे थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा हम लोग सामान काम का समान वेतन की मांग कर रहे हैं.
कर्मियों ने बताया कि एक ही काम हम लोग करते हैं वो भी सुबह 9:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक काम करते हैं तो उन्हें अस्सी हजार से लाख रुपये तक वेतन मिलता है और हम कर्मियों को महज दस से पंद्रह हजार वेतन मिलता है. कुछ अन्य भी हम लोगों की मांग है जिससे हम लोग मंत्री को अवगत कराना चाहते थे, लेकिन मंत्री जी हम लोगों को देखते ही बाइक से निकल हो गए. जब जनप्रतिनिधि ही ऐसा करेंगे तो हमलोग किसके पास न्याय की गुहार लगाएंगे.
ये भी पढे़ं: RJD News: लालू की पार्टी को तगड़ा झटका, कई नेता JDU में हुए शामिल