बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगा मतदान
विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. बिहार के 4 शिक्षक और 4 स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तरीखों के घोषणा के साथ ही शाम होते-होते आयोग ने विधान परिषद के 8 सीटों के लिए लंबित चुनाव की घोषणा चुनाव कर दिया है. विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. बिहार के 4 शिक्षक और 4 स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 5 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 6 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी, 8 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे. जबकि 12 नवंबर को मतगणना की तारीख रखी गई है.
कई दिग्गजों की कुर्सी दांव पर
इस चुनाव में बिहार के सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री और जदयू के एमएलसी नीरज कुमार की साख दांव पर लगी है, तो बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव के भाग्य का भी होना फैसला है. बता दें कि पटना, दरभंगा और तिरहुत में शिक्षक और स्नातक दोनों कोटे के चुनाव होने हैं. जबकि कोसी में सिर्फ स्नातक कोटे का चुनाव होगा.
फिलहाल यह हैं एमएलसी फिलहाल शिक्षक कोटे से सारण से केदारनाथ पांडेय, दरभंगा से डॉ.मदन मोहन झा, संजय कुमार सिंह तिरहुत से और पटना निर्वाचन क्षेत्र से प्रो. नवल किशोर यादव पार्षद हैं. वहीं स्नातक कोटे से पटना से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, दरभंगा से दिलीप कुमार चौधरी, कोसी से डॉ. एन के यादव और तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से देवेशचंद्र ठाकुर पार्षद हैं.