गयाः तपोवन महोत्सव, राजगीर महोत्सव, बुद्ध महोत्सव के जैसे अब गयाजी महोत्सव (Gayaji Mahotsav) भी मनाया जाएगा. 25 मई से तीन दिवसीय यह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. गयाजी महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है ऐसे में कई हस्तियों का आगमन होने जा रहा है. शहर के एक निजी होटल में गया नगर निगम के मेयर बीरेंद्र कुमार और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने सोमवार को इस आयोजन के बारे में बताया.
बताया गया कि गया में 25 मई से तीन दिवसीय 'गयाजी महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्घाटन डेल्हा के हिंदले मैदान में होगा. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) करेंगे. शहर में तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान करीब 70 करोड़ रुपये की विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में दरार के दावे को सुशील मोदी ने किया दरकिनार, कहा- 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश कुमार
आयोजन के लिए समिति का गठन
कहा गया कि दूसरे राज्यों में गया शहर का नाम गयाजी के नाम से बताया जाता है. ज्ञान और मोक्ष की भूमि ऐतिहासिक है जहां देश विदेश के हिंदू सनातन धर्मावलंबी और बौद्ध श्रद्धालु यहां आते हैं. इस बार पहली बार गयाजी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है और ना ही गया नगर निगम के फंड से इसका आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए गयाजी समिति का गठन किया गया है जिसमें शहर के प्रमुख समाजसेवी, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य और खास लोगों की एक कमेटी बनाई गई है जिसमें सभी धर्मों के लोग हैं. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इसका ऐतिहासिक महत्व और बढ़े.
दूसरे दिन 26 मई की संध्या सात बजे से गांधी मैदान में गयाजी महोत्सव कार्यक्रम होगा. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री गया सैयद शाहनवाज हुसैन, मंत्री डॉ. संतोष सुमन, सांसद विजय कुमार मांझी, विधायक डॉ. प्रेम कुमार आदि शामिल होंगे. 27 मई की संध्या सात बजे ईश्वर चौधरी हाल्ट मैदान में तीसरे दिन कार्यक्रम होगा.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार बोले- जब हम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे तो एक भी लड़की नहीं पढ़ती थी, इतना खराब लगता था