पटना: बीजेपी (बीजेपी) से जारी खींचतान के बीच वीआईपी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को एक और झटका लगा है. पार्टी के दिवंगत नेता और बोचहां से विधायक रहे मुसाफिर पासवान (Musafir Paswan) के बेटे अमर पासवान ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. बता दें कि सहनी उन्हें उपचुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाने की तैयारी में थे. लेकिन बीजेपी ने बीते शुक्रवार को उक्त सीट पर उम्मीदवार का एलान कर दिया, जिसके बाद सियासी उथल-पुथल मच गई.


आरजेडी में शामिल हो गए अमर 


इधर, पिता की सीट जाते देख मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया. साथ ही लालू की लालटेन थाम ली. अब अमर आरजेडी के टिकट पर उपचुनाव में ताल ठोकेंगे. जानकारी अनुसार चुनावी समीकरण सेट करने के लिए सोमवार को अमर पटना स्थिति आरजेडी कार्यालय पहुंचे और फिर पार्टी में शामिल हो गए.  


Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सिवान में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, दो की तबीयत खराब, परिजन बोले- पियले से सब भईल बा...


सहनी के खाते में गई थी सीट


बता दें कि साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट एनडीए गठबंधन के तहत हुए सीट बंटवारे में वीआईपी के खाते में गई थी. इस सीट से पार्टी ने मुसाफिर पासवान को मैदान में उतारा था और उन्होंने चुनाव में जीत भी हासिल की थी. लेकिन कोरोना काल में उनका निधन हो गया, जिस वजह से उक्त सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है. लेकिन यूपी चुनाव में बगावत की वजह से बीजेपी ने इस बार सहनी को ये सीट नहीं दी, जिस वजह से सियासी उथल-पुथल मची हुई है. 


आरजेडी में शामिल होने के अमर पासवान ने कहा कि एनडीए में वीआईपी एवं बीजेपी के झगड़े में मेरा नुकसान हुआ. एनडीए में वीआईपी लड़ती तो हम प्रत्याशी होते. लेकिन बीजेपी को वहां खुद चुनाव लड़ रही है. मैं दलित हूं इसलिए मेरे साथ एनडीए में अन्याय हुआ. अब राजद से मजबूती से उप चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.


यह भी पढ़ें -


Husband Wife Suicide: एक ही फंदे से लटककर पति-पत्नी ने दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी, चौंका देगी मधुबनी की घटना


Bihar Hooch Tragedy: भागलपुर में होली पर चार लोगों की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, अलर्ट पर प्रशासन, नहीं जले कई घरों के चूल्हे