सामुदायिक किचन की हो रही तारीफ, जहानाबाद की हसरा खातून ने CM से कहा- घर से बढ़िया मिल रहा खाना
कोरोना महामारी में गरीब, निर्धन, जरूरतमंद व इलाजरत व्यक्तियों के परिजनों के लिए सरकार के आदेश से जिलों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. कहां क्या सुविधा है इसके बारे में सोमवार को मुख्यमंत्री ने हर जिले का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा लिया.
![सामुदायिक किचन की हो रही तारीफ, जहानाबाद की हसरा खातून ने CM से कहा- घर से बढ़िया मिल रहा खाना Appreciation of Community kitchen in Jehanabad by Hasra Khatoon and She told CM that Getting good food from home ann सामुदायिक किचन की हो रही तारीफ, जहानाबाद की हसरा खातून ने CM से कहा- घर से बढ़िया मिल रहा खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/de9f0a62c5f6e7946d3e2e7cb77915d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः सरकार के निर्देश पर जिलों में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका जायजा लिया. जहानाबाद की हसरा खातून ने मुख्यमंत्री से कहा कि सामुदायिक किचन में घर से बढ़िया खाना मिल रहा है. खुद तो खाते ही हैं परिवार वालों के लिए घर भी ले जाते हैं. हर दिन सब्जियां बदल-बदल कर दी जा रही हैं.
लॉकडाउन में की गई है कम्युनिटी किचन की व्यवस्था
दरअसल, कोराना महामारी में गरीब, निर्धन, जरूरतमंद व इलाजरत व्यक्तियों के परिजनों के लिए सरकार के आदेश से संचालित कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को लेकर सोमवार को सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार से बातचीत की.
मुख्यमंत्री ने वेबकास्टिंग के माध्यम से खाना खा रहे लोगों से बातचीत कर खाना की क्वालिटी की भी जानकारी ली. उन्होंने किचन एवं अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि जहानाबाद जिले में कुल छह कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. जहां अब तक कुल 22 हजार व्यक्तियों ने अब तक भोजन किया है.
जब सीएम नीतीश कुमार से जहानाबाद की हसरा खातून ने कहा सामुदायिक किचेन में मिल रहा है घर से बढ़िया खाना. वीडियो में जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार खुद लैपटॉप लेकर सामुदायिक किचन दिखाने लगे. pic.twitter.com/dNxQPjmhpO
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 17, 2021
डीएम ने वेबकास्टिंग के माध्यम सीएम को कराया रूबरू
इस दौरान सीएम नीतीश को डीएम ने घूम घूम कर किचन, खाना खाने की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया. मुख्यमंत्री ने कुछ जरूरतमंद जैसे हसरा खातून एवं एक अन्य व्यक्ति से बात कर खाना के बारे में जानकारी ली तो सभी ने खाना को अच्छा बताते हुए सरकार की इस व्यवस्था एवं इसके सफल संचालन की सराहना की, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतोष व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें-
बिहारः नहीं रुक रहे शादियों में बार बालाओं के ठुमके, मुंगेर और गया में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
सुशील कुमार मोदी ने कहा- आपदा में राजनीति कर रहा RJD, लालू-राबड़ी ने वैक्सीन नहीं लगवाकर उकसाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)