पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,71,465 तक पहुंच गई है. बिहार में मंगलवार को 1,609 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 91.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,609 नए मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक पटना जिले के 202 मरीज शामिल हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,232 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,57,056 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91. 60 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इस समय कोविड-19 के 13,535 सक्रिय मरीज हैं.


पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,94,088 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 873 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


देश का रिकवरी रेट 80 फीसदी से अधिक
भारत में कोरोना के मामले 55 लाख के पार हो गए हैं लेकिन राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में कुल 55,62,483 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिसमें से 44,97,867 संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,01,468 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 80.86% हो गई है.


यह भी पढ़ें-


IPL 2020 RR vs CSK: राजस्थान ने जीत के साथ की सीज़न की शुरुआत, चेन्नई को 16 रनों से हराया


बिहार: DGP पद छोड़ने वाले गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, आज होंगे लोगों से मुखातिब