आरा: बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ में जोश भरने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आज आरा आएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के बीजेपी के बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पार्टी के भोजपुर और बक्सर दोनों जिलों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री और जिला प्रभारी के साथ ही विधानसभा के प्रभारियों, संयोजकों, विस्तारकों के अलावे स्थानीय सांसद, विधान पार्षद और पूर्व विधायकों के साथ सांगठनिक बैठक भी करेंगे. बैठक आरा के निजी होटल के सभागार में होगी.
तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
भारतीय जनता पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी के आरा आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पार्टी के सभी पदाधिकारियों, बीजेपी के विभिन्न मंच मोर्चे के जिलाध्यक्षों, संयोजकों की एक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस के आरा आगमन को ले तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.
जगह-जगह कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
उन्होंने बताया कि बिहार के चुनाव प्रभारी पटना से सड़क मार्ग से आरा आएंगे और जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए कोइलवर से आरा पहुंचने तक जगह-जगह उनका भव्य स्वागत करेंगे. बिहार के चुनाव प्रभारी के स्वागत में आरा शहर सहित पूरे जिले में बीजेपी ने बैनर, होर्डिंग्स और फ्लैक्स लगाये हैं.