अररिया: नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित बैंक आफ इंडिया (BOI) के शाखा में शुक्रवार को अपराधियों धावा बोल दिया. इस दौरान करीब सवा करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया है. चार-पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने 37.50 लाख कैश और बैंक के लॉकर से सोना लूटकर फरार हो गए. शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे के करीब सफाई कर्मी बैंक का ताला खोलकर जैसे ही बैंक में प्रवेश किया, उसी वक्त पांच अपराधी बैंक में घुस गए और सफाई कर्मी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.


प्रबंधक ने बताया कि जो भी बैंक कर्मी और ग्राहक बैंक में प्रवेश कर रहा था, सभी को हथियार दिखाकर बंधक बनाते चले गए. सभी का मोबाइल छीनने के बाद कैशियर से चाबी लेकर चेस्‍ट रूम खोल लिया. इस दौरान सभी को बाथरूम में बंद कर दिया. बैंक के चेस्ट रूम में रखा 37.50 लाख कैश व 20-22 पैकेट सोना लूट कर फरार हो गया. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक को अंदर से लॉक कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गए.


ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: गंगा में डूबने से 3 भाइयों की मौत, नहाने के दौरान मां के सामने ही एक-एक कर नदी में डूब गए तीनों


बंदूक की छह कारतूस साथ ले गए बदमाश


शाखा प्रबंधक अखिलेश ने बताया कि लूट के दौरान अपराधियों ने चेस्‍ट में रखा गार्ड का बंदूक निकाल लिए और उसे खोलकर दो भागों में अलग कर दिए, लेकिन बंदूक लेकर नहीं गए. बंदूक की छह कारतूस लेकर भाग गए. शाखा प्रबंधक ने बताया कि अभी प्रारंभिक रूप से सवा करोड़ की लूट होने की आशंका हैं, लेकिन पूरी तरह आकलन के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.


आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस


वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनय मौके पर पहुंच गए. एसपी ने घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने घटना के बाद आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस टीम पूरे शहर में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Banka News: पूर्व सरपंच का पुत्र जख्मी हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका