Araria Bridge Collapse Live Update: अररिया में पुल गिरने पर बोले नितिन गडकरी, 'केंद्र नहीं बिहार सरकार के मंत्रालय के अंदर चल रहा था काम'

Araria Bridge Collapse Live: बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले ही पुल गिर गया. 12 करोड़ की लागत से नदी को किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 18 Jun 2024 08:58 PM
Araria Bridge Collapse Live: पुल हादसे पर क्या बोले नितिन गडकरी?

अररिया पुल हादसे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार के अररिया में दुर्घटनाग्रस्त पुलिया का निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत नहीं हुआ है। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत इसका काम चल रहा था.

Araria Bridge Collapse Live: पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से हुआ हादसा- विधायक विजय कुमार

अररिया में पुल ढहने की घटना पर सिकटी विधायक विजय कुमार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की लापरवाही के कारण ये पुल ढहा है. हम मांग करते हैं कि प्रशासन इसकी जांच कराए.

Araria Bridge Collapse Live: अररिया में पुल गिरने की तस्वीरें आईं सामने

अररिया में पुल गिरने की तस्वीरें सामने आई हैं.


 





Araria Bridge Collapse Live: अररिया में पुल गिरने पर कांग्रेस ने कसा तंज

बिहार के अररिया में पुल गिरने से हादसा हो गया. वहीं इसको लेकर अब कांग्रेस ने तंज कसा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार का पुल नदी में बहा.


 





Araria Bridge Collapse Live: पुल के ध्वस्त होने का वीडियो आया सामने

पुल गिरने का वीडियो सामने आया है.


 





Araria Bridge Collapse Live: बिहार के अररिया में पुल गिरा

बिहार के अररिया में आज उद्धाघटन से पहले ही पुल नदी में समा गया. 12 करोड़ की लागत से बने इस पुल का उद्धटन होने था, लेकिन उससे पहले ही पुल ध्वस्त हो गया.

बिहार के अररिया में गिरा पुल, उद्घाटन से पहले हुआ ध्वस्त

बिहार के अररिया में गिरा पुल, उद्घाटन से पहले हुआ ध्वस्त

बैकग्राउंड

Araria Bridge Collapse Live: बिहार के अररिया में आज उद्धाघटन से पहले ही पुल नदी में समा गया. बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल नदी के गर्भ में समा गया.. जिस पुल पर आवागमन के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षारत हैं, आज सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया. 


बता दें की स्कूल के निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने काफी मेहनत की थी. यही नहीं यह पुल जब बना तो पहली बार नदी का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया, इसके बाद 12 करोड़ की लागत से नदी को किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ. लेकिन विभागीय लापरवाही व संवेदक की अनियमितता पूर्वक कार्य के कारण मंगलवार को पुल बकरा नदी के गर्भ में समा गया. 


बकरा नदी व कुर्साकाटा के बीच डोमरा बांध पर इस पुल का निर्माण हो रहा था, उक्त पुल के निर्माण को लेकर हाल के दिनों में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने ले जाकर कार्य दिखाया था. यह बात भी हुई थी कि बाढ़ से पूर्व पुल के और नदी के दोनों साइड में कटावरोधी कार्य किये जायेंगे, बहरहाल बातें तो बातें ही रह गई ना तो कटावरोधि कार्य हीं हुआ ना हीं पुल के निर्माण को लेकर संवेदक हीं जवाबदेह हुये.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.