अररिया: जिले में पुलिस ने एक युवक के दफ़न किए गए शव को 15 दिनों बाद बाहर निकाला है. अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के गच्छ मियांपुर गांव में 23 नवंबर को 18 साल के एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ हुआ मिला था. मृतक की मां ने घटना के सात दिन बाद 25 नवंबर को एसपी अशोक कुमार से हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने दो दिन पहले ये कार्रवाई की है. शव को फोरेंसिक जांच के लिए भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.


मृतक के मां ने हत्या की आशंका जताते हुए दिया आवेदन 


बीते 23 नवंबर को गच्छ मियांपुर वार्ड नंबर नौ में अठारह वर्षीय युवक परदेशी कुमार मांझी का फंदे से लटकता शव मिला था. उसके बाद मृतक की मां ने 25 नवंबर को एसपी के समक्ष मामले में हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दी थी. मृतक की मां मसनी देवी द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था. इस मामले में पलासी थाना क्षेत्र के गच्छ मियांपुर वार्ड नंबर नौ स्थित कब्रिस्तान से पंद्रह दिन पहले दफनाया गया परदेशी कुमार मांझी के शव को थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार और मैजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अंचल अधिकारी विवेक कुमार मिश्र के समक्ष कब्र से निकाला गया. 


जांच में जुटी पुलिस


एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के निर्देश पर की गई है. बताया जा रहा है कि बीते चौदह नवंबर को परदेशी कुमार मांझी का शव संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका हुआ पाया गया था. घटना के सात दिन बाद 25 नवंबर को मृत युवक की मां मसनी देवी ने चार लोगों पर हत्या करने के बाद लाश को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि शव को फोरेंसिक जांच के लिए भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Watch: ‘मालपानी दोगी तभी होगा काम’, गोपालगंज में थानेदार ने महिला से मांगी रिश्वत, SP ने दिया सस्पेंशन ऑर्डर