अररिया: जिले में इन दिनों अररिया पुलिस (Araria Police) की एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि घूरना ओपी थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत में पुलिस एक केस के सिलसिले में गई थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों ने एक पुलिस वाले को बंधक भी बना लिया. इस दौरान पुलिस के साथ मारपीट (Attack on Police) और हथियार छीनने का भी प्रसास किया गया. पुलिस के जवान बहुत मुश्किल से वहां से जान बचाकर भागे. वहीं, इस मामले को लेकर अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.


एक मामले को लेकर जांच करने पहुंची थी पुलिस


जानकारी के अनुसार घूरना ओपी अध्यक्ष राजनंदनी आधा दर्जन पुलिस जवान के साथ नड़हौआ गांव पहुंचे थे. गांव के मोहम्मद एहसान की पत्नी गजाला खातून ने मोहम्मद शकील के खिलाफ थाना में आवेदन दी थी. दोनों के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर घूरना थाना की पुलिस गांव में पहुंची. गांव में क्रिकेट मैच चल रहा था. खेल के मैदान से एक युवक पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा. पुलिस भी उसका पीछा करने लगी. 


 



आरोपित एक अपराधी है- पुलिस


पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक मो.नेहाल एक अपराधी है, उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. इस बीच मैच खेल रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और आरोपित युवक को छुड़ा लिया. ग्रामीणों ने एक पुलिस कर्मी को बंधक भी बना लिया. उपद्रवी इस दौरान पुलिस की गाड़ी को तोड़फोड़ करने लगे. इस घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को चोटें आई. घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए नरपतगंज पीएचसी में कराया गया. वहीं, मो. नेहाल के विरुद्ध नरपतगंज और सुपौल थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं. 


क्या कहते हैं एसपी


अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. दोषियों के खिलाफ थाना में केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक जमीन विवाद मामले की जांच करने पुलिस गई थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक युवक भागने लगा. घूरना पुलिस को संदेह होने पर उस युवक को पकड़ने के लिए दौड़ी. इस बीच ग्रामीण उग्र हो गए. दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ganga Vilas Cruise: बिहार में कहां से गुजरेगा और कहां रुकेगा क्रूज? शुभारंभ के बाद तेजस्वी ने की है खूब तारीफ