अररिया: जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड संख्या 13 में सोमवार को दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस गोलीकांड में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बच्चे, मिस्त्री लेबर भी शामिल हैं. सभी घायलों काे फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें पांच की हालत गंभीर बतायी जाती है. बेहतर उपचार के पांचों को रेफर कर दिया गया.
नरपतगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अस्पताल में इलाजरत ब्रह्मदेव यादव (65 वर्ष), अमित यादव (18 वर्ष) पांच वर्षीय बालक सत्यम कुमार मिरदौल के सिमराही टोला वार्ड संख्या 13 के निवासी हैं. अन्य घायलों में बढ़ई मिस्त्री जय प्रकाश शर्मा परवाहा वार्ड संख्या 11, नरपतगंज के गरगामा वार्ड संख्या एक निवासी समुद्र शर्मा आदि शामिल शामिल हैं. घायल मिस्त्री ने बताया कि वे सभी काठ के मकान का निर्माण का कार्य कर रहे थे.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में विवाद, अंधाधुंध गोली चलने लगी
इसी बीच जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष झगड़ने लगे. कुछ समझ पाते इससे पहले अचानक से अंधाधुंध गोली चलने लगी. वे लोग भी गोली के शिकार हो गए. बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. घायल ब्रह्मदेव यादव के पोता मनीष यादव ने बताया कि मिरदौल पंचायत के सिमराही टोला स्थित जमीन पर उनके दादा मिस्त्री, लेबर से काम करवा रहे थे. इसी बीच बिशनपुर के मुखिया अमरेंद्र यादव, दुर्गानंद यादव,सिकंदर यादव व अज्ञात 50 से 55 लोग अचानक पहुंचे और दादा से गाली ग्लौज करने लगे. इसी बीच आरोपितों ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया.
'50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई थी'
जिसमें उसके दादा व अन्य लोगों को गोली लगी है. इसकी सूचना नरपतगंज पुलिस को दी गई. नरपतगंज के थानाध्यक्ष शैलेस कुमार पांडे पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. फारबिसगंज थाना अध्यक्ष आफताब आलम सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे थे. बताया जाता है कि 50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई थी. अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है. नरपतगंज थानाध्यक्षशैलेस कुमार पांडे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: