अररिया: बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रदीप सिंह का एक आपत्तिजनक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसदअमर्यादित भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं. इस मामले में विरोधी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता ने डीएम, एसपी और गृह विभाग को आवेदन देकर वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, सांसद प्रदीप कमार सिंह का कहना है कि यह सब विरोधियों की चाल है. वीडियो फर्जी है, उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सिबतैन अहमद ने अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा, " सोशल मीडिया पर अररिया सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें जानकारी मिली कि सांसद बीते 30 अप्रैल को अररिया सदर अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान आम जनता के प्रति वे अमानवीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. वायरल वीडियो में सांसद द्वारा दंगा कर लोगों को मारने की बात कही गई है. ऐसे में वीडियो की जांच कर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जाए."
सांसद ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इधर, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि इसे वायरल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह बिल्कुल तथ्यहीन और बेबुनियाद है. 30 अप्रैल को वे सदर अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे. उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, मो सरफुद्दीन, मो अखलाक, जुबेर आलम सहित कई कार्यकर्ता भी थे.
उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर जानकारी ली गई थी. लेकिन वहां किसी तरह की अमार्यादित बात नहीं हुई थी. यह सब विरोधियों की उन्हें बदनाम करने की चाल है. कुछ लोग अपनी राजनीतिक जमीन खिसकता, देख इस तरह के वीडियो को हथकंडा बना रहे हैं. प्रशासन चाहे तो इस वीडियो के सत्यता की जांच करा ले.
यह भी पढ़ें -
बिहार: पालीगंज MLA संदीप सौरव का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, आतंकी संगठन की तस्वीरें की शेयर
बिहारः ‘बदहाल’ स्वास्थ्य व्यवस्था पर मंगल पांडेय का जवाब- पहले हुआ रहता काम तो आज नहीं होती दिक्कत