अररिया: शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान अररिया के रानीगंज के खरहट गांव जाने वाले थे. इसके पहले ही गुरुवार को रानीगंज के खरहट में एक हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. जगत में दो पक्षों के बीच गोलीबारी और बमबारी की घटना हुई है जहां करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
इसके पहले भी दोनों के बीच हो चुका है विवाद
दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश काफी पहले से चल रही थी. पहले भी कई दफे विवाद हो चुका है. गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. इसके बाद देखते ही देखते उनके बीच जमकर गोलीबारी और बमबारी शुरू हो गई. घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कुछ लोगों पर वारंट भी है जिसकी वजह से कुछ घायल निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद पंचायत चुनाव के समय से ही चल रहा था. इसके पहले भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है. दोनों का मामला थाने में भी जा चुका है.
मामला आपसी विवाद का है
इधर, हिंसक झड़प के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण इस घटना पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं है. एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. क्योंकि दोनों पक्षों के बीच इसके पहले भी विवाद हो चुका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है. घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Nawada Road Accident: नवादा में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक चालक ने ई-रिक्शा और टेंपो में मारी टक्कर, 3 की मौत, 5 गंभीर