अररिया: पूर्व सांसद और आरजेडी नेता सरफराज आलम (Former RJD MP Sarfaraz Alam) पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. बदमाशों ने उन पर दो राउंड फायरिंग की है. हालांकि, इस घटना में पूर्व सांसद बाल-बाल बच गए. घटना शुक्रवार की देर रात नरपतगंज थाना क्षेत्र के राजगंज के समीप बताई जा रही है. घटना के संबंध में आरजेडी के पूर्व सांसद ने नरपतगंज थाना में मौखिक जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बताया कि पटना से अपनी गाड़ी से लौट रहे थे. नरपतगंज के राजगंज के पास नीलम फ्यूल सेंटर पर वाहन में तेल डलवाया और पैट्रोल पंप से जैसे ही बाहर निकले, उसपर अपराधियों ने हमला बोल दिया. बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. एक गोली गाड़ी के बोनट से टकराई और दूसरी शीशे पर जा लगी. इसके कारण गाड़ी का शीशा चटक गया. उन्होंने बताया कि गोली गाड़ी के ओनर सीट को टारगेट करके चलाया गया था, जिस पर वह स्वयं बैठे थे. हमला के बाद पूर्व सांसद तेजी से भागते हुए नरपतगंज थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.


ये भी पढ़ें- Bihar News: यूपी पुलिस चुपके से बिहार में घुसी और तीन युवकों को उठा ले गई, हत्या के मामले में लखनऊ से आई थी टीम


एसपी से की कार्रवाई की मांग


घटना की जानकारी जैसे ही पूर्व सांसद के समर्थकों को मिली, उनके आवास पर मिलने वालों का तांता लगा रहा. लोग पूर्व सांसद के हाल जानने पहुंचे थे. इस दौरान आरजेडी के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने कहा कि सरफराज आलम पर पूर्व में भी कई बार हमला हुआ है. प्रशासन को इस संबंध में अवगत भी कराया गया, लेकिन सुशासन बाबू की सरकार में प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा को लेकर अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया. पूर्व सांसद की जान खतरे में है और किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जाना चिंतनीय है. उन्होंने एसपी से निष्पक्ष जांच कराकर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.


लिखित शिकायत के इंतजार में है पुलिस


इधर, नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व सांसद ने मौखिक जानकारी दी है. अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. पूर्व सांसद के माध्यम जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गई. घटना को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है. लिखित आवेदन मिलने के बाद पूरी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Patna News: नीतीश कुमार की पार्टी बोली- कई मामलों में JDU और RJD के सिद्धांत एक जैसे, क्या हैं मायने?