Araria News: अररिया में मचा हड़कंप, MDM खाने के बाद 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
Araria MDM: घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे. सांसद ने कहा कि मध्याह्न भोजन स्कूल को जिसने सप्लाई किया है उसकी जांच होनी चाहिए. उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अररिया: बिहार के अररिया में बुधवार (13 मार्च) को मिड डे मील (Mid Day Meal) खाने के बाद करीब 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उल्टी होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. मामला अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना का है. बच्चों ने विद्यालय में टिफिन के समय खाना (एमडीएम) खाया था. करीब चार बजे से उन्हें उल्टी होनी शुरू हो गई. इसके बाद परिजनों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी.
उल्टी होने के बाद बच्चों की तबीयत जैसे ही खराब होने लगी तो सबको धीरे-धीरे एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया जाने लगा. परिजन रिंकी देवी ने बताया कि बच्चे स्कूल से जब वापस आए तो उन्हें उल्टी होने लगा. इसके बाद एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया है.
बच्चों के इलाज में लगे एक दर्ज डॉक्टर
100 के करीब बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद हड़कंप मच गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का है. सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों के इलाज में एक दर्जन डॉक्टर लगे हुए हैं. यह भी कहा कि बच्चों की स्थिति मैं सुधार हो रहा है.
मौके पर पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह
वहीं दूसरी ओर इस घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे. बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया. उन्होंने सिविल सर्जन सहित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बच्चों का अच्छे से इलाज किया जाए. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना दुखद है.
सांसद ने कहा कि मध्याह्न भोजन स्कूल को जिसने सप्लाई किया है उसकी जांच होनी चाहिए. उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से सदर अस्पताल में बच्चों के परिजनों इधर-उधर भागते नजर आए. चीख-पुकार मची रही. परिजन अपने-अपने बच्चों का इलाज कराने में जुटे रहे. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें- Transformer Explosion: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर फटा, एक वकील की मौत, कई लोग झुलसे