मुंगेर में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी की मौत, परिजनों ने किया थाने का घेराव, मुखबिर पर लगाए गंभीर आरोप
Munger News: मुंगेर में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी की पुलिस हिरासत में लिए जाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने थाने पर घेराव कर दिया.
Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले से आर्म्स एक्ट केस में गिरफ्तार व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. जिससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव किया. उन्होंने पुलिस के मुखबिर पर शख्स को पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया है.
पूरे मामला मुंगेर जिले का है जहां कासिम बाजार थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बिदवाड़ा शर्मा टोला के एक घर में छापेमारी की. पुलिस ने हथियार के साथ मोती कुमार शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को कासिम बाजार थाने ले गई, जहां आरोपी की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई.
परिजनों ने किया थाने का घेराव
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो वे थाना पहुंचे और थाने घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. मृतक के परिजनों के आक्रोश को देखते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद और सदर एसडीपीओ राजेश कुमार सहित कई थाना की पुलिस कासिम बाजार पहुंची. जहां कई घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत करवाया गया.
पुलिस के मुखबिर पर मारपीट का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मुखबरी करने वाले छोटू थ्री एक्स और सुशील की सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस छापेमारी करने के लिए उनके घर पर पहुंची थी. पुलिस ने मोती कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया. जहां पुलिस के साथ आए मुखबिर छोटू थ्री एक्स और सुशील ने मोती कुमार शर्मा को लाठियों से मारा जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने एसपी से पुलिस के मुखबिर को गिरफ्तार करने की मांग की है.
हथियारों के आरोपी की गिरफ्तारी
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कासिम बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंदवादा शर्मा टोला में एक व्यक्ति आर्म्स बनाने का काम करता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोती कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही उसके घर से पिस्तौल सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए थे.
जब पुलिस मोती कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर कासिम बाजार थाने लाई तो उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मोती कुमार शर्मा पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका था.
एसपी ने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक के परिजन जो आरोप लगा रहे हैं उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बताते चले कि मृतक के परिजन और मोहल्ले वासियों ने अभी भी थाने का घेराव कर रखा है. वे पुलिस के मुखबिर छोटू थ्री एक्स और सुशील को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कटिहार में गैस सिलेंडर लीक होने से भभकी आग, एक परिवार का सारा सामान जलकर राख