Munger News: मुंगेर में बेटी की मौत पर मायके वालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, कहा- आर्मी में होने का दिखाता था रौब
Munger News: मुंगेर के हरपुर थाना क्षेत्र की घटना है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. पुलिस जांच कर रही है.
![Munger News: मुंगेर में बेटी की मौत पर मायके वालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, कहा- आर्मी में होने का दिखाता था रौब Army Jawan Wife Death In Munger Bihar Parents Accused Son-in-law of Murder ann Munger News: मुंगेर में बेटी की मौत पर मायके वालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, कहा- आर्मी में होने का दिखाता था रौब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/6d9dc8833c513766f1f6ae5e3a23ce2a1696853249551169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंगेर: जिले से हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव में रविवार (8 अक्टूबर) की रात एक आर्मी जवान की पत्नी की मौत हो गई. फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. कई दिनों से पति-पत्नी में घरेलू विवाद चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल की. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सोमवार को आर्मी जवान को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.
बेटी की मौत के बाद मायके वालों का आरोप है कि पति हमेशा अपने आर्मी में होने का रौब पत्नी पर झाड़ता था. उसके साथ मारपीट करता था. मानसिक तौर पर भी प्रताड़ित करता था. पति ने ही उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है.
2016 में हुई थी नूतन की शादी
बताया गया कि हवेली खड़गपुर थाना झेत्र सिंहपुर गांव निवासी प्रमोद मंडल ने अपनी पुत्री नूतन कुमारी (26 वर्ष) की शादी साल 2016 में हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव निवासी बाघेश्वर सिंह के बड़े पुत्र करण कुमार उर्फ राहुल कुमार के साथ की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों के बीच संबंध अच्छा था लेकिन बीते कुछ वर्षों से दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. आरोप है कि किसी न किसी बात को लेकर नूतन से उसका पति मारपीट करता था.
नूतन की मौत पर पति ने क्या बताया?
इधर आरोपी पति करण ने बताया कि शनिवार की रात हम दोनों पति-पत्नी और बेटे गीतांशु के साथ सोए थे. सुबह चार बजे के करीब गीतांशु को बुखार आ गया. नूतन ने जगाया और कहा कि वह बच्चे को लेकर दूसरे कमरे में जा रही है. दवा देकर सुला देगी. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब सुबह उठे तो नूतन के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन वो नहीं खोली. इसके बाद कमरे के एक छेद से देखा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पति ने कहा कि उसकी पोस्टिंग नागालैंड में है और दो अक्टूबर को ही घर आया था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतिका की मां सरिता देवी, भाई पिंकू सिंह सहित अन्य लोग गनैली गांव पहुंचे. मायके वालों ने कहा कि नूतन को शारीरिक और मानसिक रूप से मायके से रुपया मांगने के लिए उसका पति प्रताड़ित करता था. मारपीट करता था. कुछ महीनों से पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश
इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि नूतन के भाई अमन कुमार की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. नूतन के पति करण को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस घटना की हर पहलू को देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Madhubani News: मधुबनी में घर में घुसे 50 से 60 डकैत, 20 लाख से अधिक की लूट, गोली चलाई, बम फेंका, 7 लोग घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)