Army Recruitment: दानापुर में आर्मी भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ हुई उग्र, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
Patna News: दानापुर में सेना भर्ती के दौरान भारी भीड़ से अफरातफरी मच गई. क्षमता से अधिक अभ्यर्थी जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने हस्तक्षेप करके भीड़ को शांत किया.
Army Recruitment: पटना से सटे दानापुर में शनिवार को आर्मी भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुट गई. इससे स्थिति बिगड़ गई. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा. दानापुर में आर्मी भर्ती के लिए आयोजित कार्यक्रम में सैनिक चौक के पास बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठे हो गए. अनुमान के अनुसार, भर्ती के लिए निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक लगभग 25,000 से 30,000 उम्मीदवार वहां पहुंच गए थे. इस भारी भीड़ के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.
पुलिस ने अभ्यर्थियों को कराया शांत
आयोजन स्थल की क्षमता सीमित होने के कारण वहां अव्यवस्था फैलने लगी और अभ्यर्थी उग्र हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया गया. पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत करने और भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास किया. इसके बाद, सभी अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर उनको घर भेजा गया. प्रशासन ने अपील की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए सभी उम्मीदवार आयोजकों के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
Danapur, Bihar: CTS P West S. R. Sarath says, "At the Army recruitment event near Daily Chowk, around 20,000 to 25,000 people gathered for Group 1 enrollment, but the Army's capacity was much smaller. This led to a huge crowd, and tensions rose when people learned that the day's… pic.twitter.com/7zpzrTNA3A
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
मामले को लेकर सीटी एसपी का आया बयान
सीटी एसपी वेस्ट एसआर सरथ ने बताया कि ग्रुप 1 सेना की भर्ती को लेकर लगभग 20,000 से 25,000 लोग एकत्र हो गए थे, लेकिन सेना की क्षमता बहुत कम थी. जब लोगों को पता चला कि भर्ती की क्षमता पहले ही भर चुकी है, तो तनाव बढ़ गया. पुलिस ने मामले को शांत कराया. भीड़ को सफलतापूर्वक तितर-बितर होने के लिए निर्देशित किया गया है. अभी स्थिति ठीक है. सभी अभ्यर्थियों को समझा दिया गया है.
ये भी पढे़ं: Gaya Blast: गया में कचरे के ढेर में विस्फोट, एक घायल, बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को दी गई सूचना