मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को सेना बहाली परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर तोड़फोड़ की. कोरोना टेस्ट नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. दरअसल, मार्च 2021 को गढ़वाल आर्मी कैम्प कटिहार में सेना बहाली की परीक्षा होनी है, जिसके लिए पूरे बिहार से बेरोजगार युवाओं और छात्रों ने आवेदन दिया है.


कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जमा करने का है निर्देश


सभी आवेदकों को गढ़वाल आर्मी कैम्प, कटिहार की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिसमें निर्देशित किया गया है कि सेना की बहाली में भाग लेने के 48 घंटे पहले कोरोना का जांच कराकर रिपोर्ट साथ लेकर आना है. इसी क्रम में मुंगेर में भी छात्र जांच कराने मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां जांच नहीं होने और जांच के लिए पर्ची काटने के नाम पर मन माना पैसा लिए जाने से छात्र उग्र हो गए और सदर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दिया.


डॉक्टर ने कही ये बात


वहीं, इस मामले में सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निरंजन ने बताया कि बहाली को लेकर भीड़ अनियंत्रित होने के कारण कोरोना की जांच नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण युवा उग्र हो गए और सदर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दिया. वहीं, जांच की पर्ची काटने के नाम पर मन माना पैसा वसूले जाने की बात से उन्होंने इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें -


सीएम नीतीश बोले- हाई कोर्ट के सहयोग से बिहार में घटा है अपराध, इस वजह से लोगों को मिली सजा

पश्चिम बंगाल में BJP-JDU की राहें अलग, अलग-अलग चुनाव लड़ेगी दोनों पार्टियां