Arrah News: बिहार के आरा में बुधवार (29 मई) को एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह की प्रचार गाड़ी पर हमला हो गया. घटना नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है. गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. ड्राइवर की भी पिटाई की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. इस पूरे मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.


गाली-गलौज करने के बाद बदमाशों ने की मारपीट


जख्मी ड्राइवर नवल किशोर सिंह (32 वर्ष) जगदीशपुर थाना के बीमवा गांव का रहने वाला है. उसने नवादा थाने में आवेदन दिया है. नवल किशोर सिंह ने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह वह बोलेरो से अपने गांव से बीजेपी के जिला कार्यालय जा रहा था. सुबह 8:30 बजे बाजार समिति के गेट के पास पहुंचा तो एक बाइक (BR-03J-5673) पर सवार दो लोगों ने प्रचार गाड़ी को ओवरटेक कर घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे. कहने लगा कि पास नहीं देता है. इसके बाद दोनों ने पिटाई कर दी.






स्थानीय लोग जुटे तो भाग गए सभी बदमाश


गाड़ी के चालक ने कहा कि बदमाशों ने फोन करके पांच छह और लोगों को बुला लिया. सभी घेर कर जान मारने की नीयत से पटक कर गला दबाने लगे. कपड़ा फाड़ दिया. इस घटना के दौरान स्थानीय लोग जमा हो गए तो सभी बदमाश भाग गए. भागते समय गाड़ी के आगे का शीशा तोड़ दिया. सोने का लॉकेट भी छीनकर भाग गए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज देख सकती है.


बोलेरो के चालक ने कहा कि उसने आरोपित और बाइक की फोटो ले ली है. पुलिस को उपलब्ध करा सकता है. बताया जाता है कि इस घटना के दौरान एनडीए प्रत्याशी और सांसद आरके सिंह मौजूद नहीं थे.


यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी यादव को डर लग रहा', लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले प्रशांत किशोर बोले- 'बिहार में इस बार...'