Arrah News: आरा में प्रॉपर्टी डीलर और उसके बेटे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज
Murder in Arrah: पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. पिता-पुत्र घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान यह घटना हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
Arrah Murder News: आरा के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. घटना सोमवार (15 अप्रैल) की रात की है. पिता-पुत्र घर के दरवाजे पर रात में बैठे थे. इसी दौरान ये घटना हो गई. इस हादसे में बेटे को चार गोली लगी है जिससे उसकी मौत हो गई. पिता को दो गोली लगी है.
मृतक की पहचान 24 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में की गई है. सीने में गोली लगी थी. जख्मी कमलेश राय का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रात में वह घर के बाहर दरवाजे पर अपने बेटे आदित्य कुमार के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान उनके पट्टीदार और पड़ोसी अन्य लोगों के साथ हथियार के साथ दरवाजे पर पहुंचे और फायरिंग कर दी. इस घटना में उन्हें और उनके बेटे को गोली लगी.
घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने आदित्य कुमार को मृत घोषित कर दिया. कमलेश राय को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन पटना ना ले जाकर आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
संपत्ति हड़पने को लेकर विवाद में हुई घटना
जख्मी कमलेश राय ने इसके पीछे संपत्ति विवाद बताया है. उन्होंने संपत्ति हड़पने को लेकर अपने पट्टीदार प्रियांशु और उनके साथ रहे पड़ोस के नंदू, सोनू, विष्णु, छोटक राय सहित अन्य लोगों पर साजिश के तहत बेटे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा आरोपितों से किसी भी विवाद या दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है.
बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. मृतक आदित्य कुमार के पिता कमलेश प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि हमला करने का आरोप पड़ोस के ही गोतिया के कुछ लोगों पर है. भूमि विवाद में घटना हुई है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार: थाने पहुंचीं 2 नाबालिग लड़कियां, कहा- 'पिता वर्षों से कर रहे रेप, एक बच्ची हुई तो बेच दिया'