Man Shot Dead in Arrah: बिहार के आरा में शुक्रवार (21 जून) की रात एक शख्स की उसके घर पर चढ़कर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर बथानी गांव की है. गोली लगने के बाद युवक को परिजन इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान रतनपुर बथानी गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 28 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न यादव के रूप में की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
घटना को लेकर परिजन ने बताई झगड़े की बात
इस पूरे मामले में मृतक शत्रुघ्न यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शाम में घर से कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल के पास शत्रुघ्न टहलने गया था. वहां हत्या करने वाला आरोपित युवक भी अपने साथियों के साथ मौजूद था. स्कूल पर ही उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उनका भाई घर आ गया. तभी आरोपित युवक अपने अन्य साथियों के साथ हाथ में हथियार लेकर घर पहुंच गया और उनके भाई पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से उनके भाई की मौत हो गई. आरोपित युवक गांव का ही रहने वाला कौशल यादव है. बताया कि करीब छह राउंड फायरिंग की गई है. हालांकि किस बात को लेकर विवाद हुआ था यह अभी पता नहीं चला है.
रात करीब 8.30 बजे के आसपास की है घटना
इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मीडिया ग्रुप में बताया है कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि शत्रुघ्न यादव और कौशल यादव आपस में परिचित हैं. किसी बात को लेकर दोनों में आपस में शाम करीब साढ़े आठ बजे झगड़ा हुआ और उसी दौरान कौशल यादव ने शत्रुघ्न यादव पर गोली फायर कर दी. बाद में घायल की मृत्यु हो गई. अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. कौशल यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट ने जान जोखिम में डाल ऐसे टाला हादसा, वीडियो वायरल