आरा: भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के मिल्की अनाइठ मोहल्ले से गुरुवार (15 जून) की रात एसआई रमेश कुमार सिंह के बेटे रवि रंजन उर्फ बिट्टू (22 साल) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. युवक चांदी गांव स्थित बालू घाट पर काम करता था. पांच-छह दिन या सप्ताह में कभी घर आया करता था.
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसने अपनी बहन से फोन पर बात की थी कि वह आज घर आएगा. उसने अपनी बहन के मोबाइल पर एक मैसेज किया था जिसमें उसने लिखा था कि एक बात बतानी है. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. भाई का मैसेज आने के बाद जब उसकी बहन ने मैसेज किया तो उसके भाई का रिप्लाई नहीं आया.
चचेरे भाई को भी बिट्टू ने किया था फोन
मृतक रवि रंजन उर्फ बिट्टू के जीजा राहुल कुमार ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई को भी फोन किया था कि तुम बाइक लेकर आना, मैं आज घर आऊंगा. इसके बाद उसके चचेरे भाई ने कहा जब पापा बाइक लेकर आएंगे तो वह चला आएगा. इसके बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच रात करीब नौ बजे उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि भाई की मौत हो गई है. उसका शव मिल्की अनाइठ मोहल्ले में पड़ा है. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब पुलिस को सूचना दी गई.
जीजा राहुल कुमार ने अपने साले के साथ छिनतई के दौरान नशा खिलाकर, पिटाई कर उसकी हत्या करने और उसके पास रहे मोबाइल एवं पैसे को छीन लेने की आशंका जताई है. किसी प्रकार के विवाद या दुश्मनी से इनकार किया है. बताया जाता है कि बिट्टू पहले काफी नशा करता था. नशे की लत को छुड़ाने के लिए उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया जा चुका है.
युवक की मौत पर पुलिस ने क्या कहा?
वहीं पुलिस द्वारा बनाई गई मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में युवक की मौत नशे के बाद पिटाई करने से हुई है ऐसी आशंका जताई गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. नवादा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि युवक पहले से ही नशा करता रहा है. घटनास्थल से भी कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं. युवक का पहले भी पटना के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: 'कछुए की सवारी समुद्र में है तो...', विपक्षी एकता पर क्या बोली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी?